“एक दीया विधिक सेवा के नाम” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
1 min readराज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पटना से प्राप्त निर्देश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार हाजीपुर वैशाली के तत्वावधान में लालगंज के नामीडीह में “एक दीया विधिक सेवा के नाम” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह एवं अवर न्यायाधीश सह प्राधिकार सचिव रितु कुमारी के निर्देश पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला परिषद सदस्य विनोद राम ने की। कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए अधिकार मित्र संतोष कुमार ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार वैशाली द्वारा दीपावली से छठ पूजा तक प्राधिकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं और मुफ्त कानूनी सहायता प्राप्त करने की जानकारी के उद्देश्य से “एक दीया विधिक सेवा के नाम” कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत लोगों को नालसा प्रयोजित कार्यक्रमों की जानकारी,केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही हैं, साथ ही प्राधिकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी और इससे होने वाले फायदों को भी विस्तार से बताया जा रहा है।विधिक सेवा प्राधिकार वैशाली द्वारा लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर के जिलेभर में विभिन्न छठ घाटों पर अधिकार मित्र की प्रतिनियुक्ति की गई है जो स्थानीय प्रशासन और छठव्रतियों के सहयोग के लिए उपलब्ध रहेंगे।इस दौरान अधिकार मित्र संतोष कुमार और जिला परिषद सदस्य विनोद राम ने छठव्रतियों और आम जनों से अपील की है कि प्रशासन द्वारा चिन्हित घाटों पर ही छठ पूजा करें,अफवाहों पर ध्यान ना दे तथा किसी भी आपात स्थिति में छठ घाट पर कार्यरत हेल्प डेस्क से तुरंत संपर्क करें। कार्यक्रम में बसंता- जहानाबाद विकास मित्र गीता देवी,सिद्धार्थ कुमार ठाकुर ,साहिल कुमार,अन्नू कुमारी,निशा कुमारी,विपिन पासवान,आदर्श कुमार,अमन कुमार, सूरज, चन्दन आदि मौजूद थे।