November 3, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

कृषक कल्याण समिति सह पुस्तकालय परसौनिया द्वारा आयोजित ज्ञान-विज्ञान एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का किया गया आयोजन।

1 min read

कृषक कल्याण समिति सह पुस्तकालय परसौनिया द्वारा आयोजित ज्ञान-विज्ञान एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का किया गया आयोजन।

रिपोर्ट:- मोहन कुमार सिंह महुआ

महुआ प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत परसौनिया सब्जी मंडी में मां लक्ष्मी पूजनोत्सव के अवसर पर कृषक कल्याण समिति सह पुस्तकालय परसौनिया द्वारा आयोजित ज्ञान-विज्ञान एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का उद्घाटन डॉ आसमा परवीन, जागेश्वर राय, आर के डेयरी के संस्थापक रणधीर कुमार, समिति के अध्यक्ष बालेंद्र सिंह, सचिव अखिलेश कुमार सुमन, पंकज कुशवाहा, पंचायत की मुखिया श्रीमती रेखा चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए समिति के पूर्व सचिव डॉ विश्वनाथ कुमार ने समिति से संबंधित विस्तृत जानकारी साझा किये और अतिथियों के साथ अपने हर्ष और उल्लास को व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन करते हुए कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर अजय कुमार ने पुस्तकालय से संबंधित जानकारी साझा की तथा ज्ञान-विज्ञान एवम् सांस्कृतिक प्रतियोगिता के 20 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सभी विद्यालय परिवार को धन्यवाद देते हुए ज्ञान-विज्ञान प्रतियोगिता के पांच राउंड में बच्चों से सवाल कर और बच्चों के द्वारा दिए गए जवाब ने दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। वहीं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का संचालन करते हुए डॉ आफताब आलम ने शेरो शायरी कर दर्शकों को आनंद से विभोर कर दिया। चार विद्यालयों के बीच हुए इस प्रतियोगिता में बच्चों ने एक से एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ आसमा परवीन ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों के प्रतिभा में निखार आता है साथ ही उन्हें जीवन में प्रतियोगिता की तैयारी में भी सहयोग मिलता है। समिति से जुड़े अपने पुराने अनुभव को भी साझा किया साथ ही ग्रामीणजनों को अपना भरपूर सहयोग देने की बात कही। कार्यक्रम में अपना वक्तव्य देते हुए प्रतिभागी विद्यालय के शिक्षक एवं परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के अध्यक्ष पंकज कुशवाहा ने बताया की इस तरह का ज्ञान-विज्ञान एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता जिला भर में कहीं भी नहीं होता है। सरकारी विद्यालय स्तर के इस कार्यक्रम के लिए समिति को शुभकामनाए देते हुए 20 वर्ष पूरे होने की बधाई दिए। कार्यक्रम में शिक्षक जवाहर राय,मोनाजिर सर,शादाब सर,सुखदेव सर,जगन्नाथ सर,अरविंद सर ने अपने भावरूपी शुभकामना समिति को दिए। कार्यक्रम की भव्यता को देखते हुए डालमिया सीमेंट के उत्तर बिहार हेड अविनाश शुक्ला एवं उनके इंजीनियरों ने सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों के लिए बहुत सारा पुरस्कार और शुभकामना संदेश दिए। ज्ञान-विज्ञान प्रतियोगिता के लिए स्टॉपवॉच पर चंचल कुमार ने अपनी तत्परता दिखाते हुए बच्चों और सवाल कर रहे लोगों को समय का नियंत्रण किया साथ ही स्कोरर के रूप में अनीश कुमार ने पांचो चरण की गणना किए। मंच की पूरी व्यवस्था का दायित्व अंकित एवम् राजा बाबू संभाल रहे थे।ज्ञान-विज्ञान प्रतियोगिता में 102 अंकों के साथ उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरपुर ओस्ती प्रथम, 94 अंकों के साथ आदर्श मध्य विद्यालय मिर्जानगर द्वितीय, 74 अंकों के साथ उत्क्रमित मध्य विद्यालय रुसूलपुर ओस्ती तृतीय एवं 60 अंकों के साथ उत्क्रमित मध्य विद्यालय परसौनिया चतुर्थ स्थान पर रहे। सांस्कृतिक प्रतियोगिता के जज आनंद जी,अरविंद जी एवम् अभय जी ने आदर्श मध्य विद्यालय मिर्जानगर को प्रथम, उत्क्रमित मध्य विद्यालय परसौनिया द्वितीय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रुसूलपुर ओस्ती तृतीय एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरपुर ओस्ती चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के जज की भूमिका में उपस्थित आनंद डांस क्लासेस के डायरेक्टर आनंद जी ने दर्शकों के आग्रह पर अपने डांस से दर्शकों की जमकर तालियां बटोरी। सभी प्रतिभागी विद्यालय एवं विद्यार्थियों के बीच पुरस्कार वितरण के साथ ही कृषक कल्याण समिति के सचिव अखिलेश कुमार सुमन जी के धन्यवाद ज्ञापन एवम् राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.