पटना नगर निगम पाटलीपुत्रा अंचल के अधिकारी ट्रैफिक नियम का नही करते है पालन।
सनोवर खान के साथ मनोज कुमार सिंह की रिपोर्ट
पटना:पटना नगर निगम शहर को साफ सुथरा रखने के लिए बहुत सारे कानून बना दिए यहां तक की दुगना तिगुन कचरा शुल्क भी यहां के नागरिकों से वसूली करना शुरू कर दिया। कुछ राजनीतिक दलों द्वारा इसका विरोध भी किया जा रहा है लेकिन अपने गाड़ियों को नगर निगम के अधिकारी बीच सड़क पर खड़ी कर देते हैं पार्क करते हैं अपने कार्यालय के पास पार्किंग नहीं बनवाते हैं जिसे आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस तरह तपस्या यातायात चेक पोस्ट से मात्र 50 कदम की दूरी पर नगर निगम के अधिकारियों की गाड़ी खड़ी है ना तो कोई इसको रोकने टोकने वाला है तो आम आदमी के मन में क्या विचार जाता होगा जब उसके गाड़ी का नो पार्किंग में चालान कट जाता होगा। कानून की नजर में सभी नागरिक एक समान है तो फिर चालान काटने में भेदभाव क्यों किया जाता है कहीं ना कहीं यातायात अधिकारियों की मजबूरी है सरकारी गाड़ी का चालान काटकर वे अपनी नौकरी दांव पर लगाना नहीं चाहते हैं। अब जरूरत इस बात की है पाटलीपुत्रा अंचल नगर निगम के अधिकारी अपने गाड़ियों को उचित जगह पर खड़ी करें ताकि आने जाने वाले को कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े यही हाल विश्वेशरैया भवन के पास बेली रोड पर है जहां केवल सरकारी गाड़ियां ही नो पार्किंग में खड़ी रहती है उनके ऊपर कार्रवाई कौन करेगा।