November 2, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

जिला पदाधिकारी के कुशल मार्गदर्शन से वीरगाथा प्रोजेक्ट में वैशाली पूरे राज्य में प्रथम स्थान पर

1 min read

जिला पदाधिकारी के कुशल मार्गदर्शन से वीरगाथा प्रोजेक्ट में वैशाली पूरे राज्य में प्रथम स्थान पर

रिपोर्ट प्रभंजन कुमार

देश में वैशाली टॉप 10 जिला में शामिल

हाजीपुर, वीरता पुरस्कार विजेताओं की बहादुरी के कार्यों का विवरण तथा इनकी जीवन गाथाओं को छात्रों के बीच प्रसारित करने के उदेश्य से रक्षा मंत्रालय और शिक्षा विभाग के सहयोग से भारत सरकार द्वारा वीरगाथा प्रोजेक्ट लांच किया गया, ताकि छात्रों मे देश भक्ति की भावना जगाई जा सके। साथ ही उनमे नागरिक चेतना के मूल्य पैदा किया जा सके।
17 सितंबर, 2024 को जब कार्यक्रम लांच हुआ, प्रारभ मे वीरगाथा प्रोजेक्ट अन्तर्गत प्रतिभागिता के दृष्टिकोण से न सिर्फ वैशाली, बल्कि बिहार की स्थिति काफी अच्छी नहीं थी। बिहार राज्य देश भर मे 18 वें पायदान पर था। जबकि वैशाली जिला अंतिम 5 जिलों की श्रेणी मे था।
वैशाली के जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा द्वारा इसे संज्ञान मे लेते हुए शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के साथ कई बैठकें की गई और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
नियमित फॉलो अप करते हुए कार्यक्रम मे अधिक से अधिक स्कूलों/छात्रों की प्रतिभागिता सुनिश्चित कराने तथा प्रगति से निरंतर अवगत कराने का निदेश दिया गया।
जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा माइक्रो लेवल प्लानिंग करते हुए सभी प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारीगण के साथ नियमित बैठकें की गई एव कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
कार्यक्रम की सफलता हेतु तीन स्तर पर कार्य कराया गया, जिसमे पहला प्रतिदिन सुबह शाम प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारीगण के साथ की जाने वाली वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग मे कार्यक्रम की समीक्षा की जाती थी। साथ ही कार्यक्रम के प्रचार प्रसार पर विशेष बल दिया गया। दूसरा,प्रखण्ड स्तर पर होने वाली सभी हेडमास्टर की बैठक मे जिला के प्रतिनिधि को जोड़ कर कार्यक्रम के बारे सीधे लक्ष्य समूह को जानकारी दी गई। तीसरा, कार्य प्रगति से संबंधित आंकड़ा नियमित स्कूल, प्रखण्ड कर्मियों के साथ साझा की गई, ताकि प्रखण्ड/स्कूल के बीच आपसी स्वस्थ प्रतिस्पर्धा कायम की जा सके और वे एक दूसरे से बेहतर करने का प्रयास कर सके।
कार्य ऑनलाइन होने की वजह से इसे भारत सरकार के पोर्टल पर सही से अपलोड किया जाना भी अति महत्वपूर्ण था, ताकि प्रगति इन्डिकेटर मे जिला, राज्य के स्थान मे सुधार हो सके।
इसके लिए मिशन मोड मे स्कूलों को सहयोग प्रदान किया गया, व्हाट्सअप ग्रुप के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़ी जानकारी, लघु वीडियो, प्रतिभागिता हेतु लिंक आदि नियमित रूप से साझा किया गया।
स्कूलों के सहयोग के लिए सभी प्रखण्ड कर्मी को पोर्टल के बारे मे प्रशिक्षित किया गया साथ ही 24 घंटे हेल्प लाइन नंबर (संभाग का नंबर) के द्वारा स्कूलों को सहयोग प्रदान किया गया , ताकि तकनीकी रूप से भी किसी स्कूल का कार्य संपादित करने मे किसी प्रकार की कोई बाधा न आए।
वीरगाथा कार्यक्रम अंतर्गत प्रतिभागिता की अंतिम तिथि 22 अक्टूबर 2024 तक थी, जिसे बाद मे 31 अक्टूबर 2024 तक विस्तारित किया गया, ताकि अधिक से अधिक प्रतिभागिता कराई जा सके।
प्रतिभागियों के आधार पर 31 अक्टूबर तक वैशाली जिला के 1562 स्कूलों से 219079 छात्रों की प्रतिभागिता हुई।
जिलाधिकारी के कुशल नेतृत्व से वैशाली जिला बिहार मे प्रथम स्थान पर है। साथ ही देश के टॉप 10 जिलों की सूची मे भी शामिल है।
जिलाधिकारी ने इसके लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों, कार्यक्रम सहायक, प्रधानाध्यापकों और सभी स्कूली छात्र-छात्राओं को बधाई और शुभकामनाएं दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.