दीपावली का त्यौहार, बुराई पर अच्छाई की जीत और अंधकार से प्रकाश की ओर बढ़ने का प्रतीक है
वैशाली जिले के गोरौल प्रखंड क्षेत्र के सोन्धो अंधारी गाछी हाट पर। रिपोर्ट राहुल कुमार
दीपावली भारत में सबसे लोकप्रिय त्यौहार है जिसे रोशनी का त्योहार माना जाता है हमारे देश के ये त्यौहार और परंपराएं ही जीवन में असली आनंद के रंग भर देती हैं। सबके साथ मिलकर इन तैयारियों का हिस्सा बनना, अपने आप में एक खास अनुभव है। दीपावली का त्यौहार, बुराई पर अच्छाई की जीत और अंधकार से प्रकाश की ओर बढ़ने का प्रतीक है। यह हमें अपनी परंपराओं से जोड़ता है और हमें याद दिलाता है कि असली खुशी बाहर की चमक में नहीं, बल्कि हमारे भीतर की शांति और प्रेम में है। इस बार दीपावली को धूमधाम तरीके से मनाएं , खुशियाँ बाँटें, स्वस्थ्य रहें और खूब मजे करें !
धन, वैभव, ऐश्वर्य के साथ दीपावाली के पर्व पर माँ महालक्ष्मी आपके सुख, संपन्नता, स्वास्थ्य व हर्षोल्लास में वृद्धि करें। आप सभी को इस बार अपनी मंजिल मिल जाए बस प्रभु से यही प्रार्थना है
आप सभी को दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामनायें