इंद्रप्रस्थ ऑफ साइंस स्कूल में सूर्य उपासना का महापर्व छठ महोत्सव संपन्न ।
1 min readइंद्रप्रस्थ ऑफ साइंस स्कूल में सूर्य उपासना का महापर्व छठ महोत्सव संपन्न ।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार।
बिदुपुर (वैशाली ) प्रखंड क्षेत्र के चेचर ग्राम स्थित इंद्रप्रस्थ ऑफ साइंस स्कूल के छात्र छात्राओं ने लोक आस्था का महापर्व छठ महोत्सव का आयोजन किया। छठ महोत्सव एवं रंगोली प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपनी विशेष सहभागिता निभाई। बच्चों ने विभिन्न विभिन्न प्रकार के रंगोली बनाकर और छठ पूजा महोत्सव के माध्यम से अपनी कला संस्कृति एवं सभ्यता को समझ में बनाए रखने का संदेश दिया ।
इस शुभ अवसर पर विद्यालय के निर्देशक प्रशांत कुमार, प्रधानाचार्य रितेश कुमार ने बच्चों का उत्साह बद्धन किया । बच्चों को अपनी सभ्यता और संस्कृति को बनाए रखने का संदेश दिया। बच्चों को दीपावली के पर्व में प्रदूषण मुक्त त्योहार मनाने का प्रेरणा दिया, वही कहा कि हमारी प्रकृति एवं संस्कृति दोनों ही सुरक्षित रखना हम सबों का कर्तव्य है।
समारोह में विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं जिसमे मनीष कुमार , शिवनाथ राय , सुभाष कुमार ,आशीष रंजन ,सचिन कुमार ,अमर्त्य कुमार ,रोहित कुमार ,शोभित राय,कंचन कुमारी ,अंजली कुमारी ,निधि कुमारी , मनीषा भारती ,प्रतिमा देवी सहित विद्यार्थियों में चंदन , आदित्या,प्रियम ,आनंद ,गोलू , अभिनंदन , रिया , रिद्धिमा , कशिश, द्वाभा , रोशनी , स्वाती , माही , आरव , सिमरन , अवनी ,सहित अन्य ने सक्रिय भूमिका निभाई ।