संत जोसेफ स्कूल में प्रकाशोत्सव व सूर्य उपासना समारोह आयोजित।
1 min readसंत जोसेफ स्कूल में प्रकाशोत्सव व सूर्य उपासना समारोह आयोजित।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार ।
महुआ (वैशाली ) प्रखंड क्षेत्र के संत जोसेफ स्कूल, सिंघाड़ा में बड़े धूमधाम के साथ प्रकाशोत्सव व सूर्य उपासना समारोह का भव्य आयोजन किया गया ।
अपने देश की प्रकृति एवं संस्कृति को जीवंत प्रस्तुति विद्यालय के छात्र छात्राओं ने प्रस्तुत की ।हमारी संस्कृति में मिट्टी के दिए जगह चाइनीस बल्ब आ जाने से विकृति आ गई है ।जिसे जागृत करने के लिए कुम्हार के चाक से निर्मित दिए जलाने की सलाह दी गई ।इस मौके पर विद्यालय के सचिव सत्येंद्र कुमार सिंह ने अपने हाथों से मिट्टी के दिए बनाकर सभी को इसका प्रयोग करने का संदेश दिया ।विद्यालय के छात्र छात्राओं ने परंपरागत गीतों पर नाचते गाते प्रकाशोत्सव एवं सूर्य उपासना का महापर्व छठ प्रदर्शित किया । कार्यक्रम की शुरुआत”सिगनेचर कैंपेन-शुभ दीपावली-सुरक्षित दीपावली”से शुरुआत हुई। विद्यालय के आठवीं से लेकर दसवीं तक के सभी विद्यार्थियों ध्वनि रहित दीपावली मनाने के लिए अपनी सहमति प्रदान की। इसी आगाज के साथ विद्यालय की प्राचार्य श्री विवेक ने बच्चों के साथ पर्यावरण मित्र बनाने हेतु पौधारोपण की । उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वयं के प्रति ईमानदार रहे और प्रगति पथ पर आगे बढ़े। बच्चों ने रंगोली बनाकर सकारात्मक ऊर्जा को आमंत्रण दिया। आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों नेअपने समूहनृत्य “सामा चकेवा”को अपने सभी भाई-बहनों की स्नेह और समर्पण के साथ-साथ अपने कर्तव्य निर्वहन के लिए प्रेरित किया।वही कक्षा नवी के विद्यार्थियों ने अपने समूह नृत्य झिझिया के द्वारा समस्त देवी देवताओं का आवाहन करते हुए विश्व के कल्याण हेतु अपना प्रदर्शन दिखाया। कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों ने बिहार की परंपरा-छठ पर्व को आत्मसात करते हुए सबका कल्याण हेतुप्रकृति का आवाहन किया। कार्यक्रम को चांद चार चांद लगाते हुए छोटे-छोटे बच्चों ने सब की दिवाली कल्याणकारी हो। “–रैंप शो द्वारा अपना संदेश भेजो।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के समन्वयक -सुरेश कुमार एवं रानी कुमारी ने सबों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विद्यालय प्रबंधन का आभार जताया। सभी कार्यक्रम विद्यालय के प्रबंधक सीमा सिंह के नेतृत्व में आयोजित की गई।