लौह पुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन
1 min read
लौह पुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की जयंती के उपलक्ष्य में
राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन
तथा
मुख्यालय प्रांगण में ‘एकता दौड़‘ (Run for Unity) का किया गया आयोजन
हाजीपुर: 30.10.2024
आज दिनांक 30.10.2024 को भारत रत्न लौह पुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित ‘राष्ट्रीय एकता दिवस‘ के अवसर पर प्रातः 11.00 बजे मुख्यालय प्रांगण में पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजली दी गयी । तत्पश्चात् सभी उच्चाधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा भी सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजली दी गयी ।
तत्पश्चात् महाप्रबंधक महोदय ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा, अखण्डता, सुरक्षा एवं राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी। साथ ही उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयास करने का आह्वान किया ।
इसके उपरांत पूर्व मध्य रेल मुख्यालय प्रांगण में ‘एकता दौड़‘ (Run for Unity) का अयोजन किया गया । ‘एकता दौड़‘ का शुभारंभ पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस एकता दौड़ में पूर्व मध्य रेल, मुख्यालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण ने भाग लिया ।
(सरस्वती चन्द्र)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी