दिनांक-२९-१०-२०२४ मंगलवार को धनतेरस की ख़रीदारी समय संध्या ३.३० बजे से रात्रि ८.१५ बजे तक अवश्य कर ले
1 min readमान्यवर!
———-
दिनांक-२९-१०-२०२४ मंगलवार को धनतेरस की ख़रीदारी समय संध्या ३.३० बजे से रात्रि ८.१५ बजे तक अवश्य कर ले । इसके बाद स्नान कर जो द्रव्य ( वर्तन या गहना ) और वाहन की पूजा के साथ कुबेर की भी पूजा करनी चाहिए ।
2. दिनांक-३०-१०-२०२४ बुधवार को छोटी दिवाली मनायी जायेगी और रात्रि में परिवार के सभी सदस्यों के भोजन करने के बाद यम का दीया धर से बाहर निकाला।
३. दिनांक- ३१-१०-२०२४ गुरूवार को प्रदोष काल अर्थात् समय ६.१७ मिनट से ८.१५ मिनट लक स्थिर लग्न में गणेश- लक्ष्मी वं कुबेर की पूजा, मंत्र का जाप, हवनादि तथा आरती- पुष्पांजलि होनी चाहिए ।
४. पॉच दिवसीय दीप जलाने अर्थात् धनतेरस से भइया- दूज तक पवित्र अवस्था में रहकर पुजा तथा धनतेरस वं दीपावली के पावन अवसर पर आप सभी गुरूभाई वं बहन को हार्दिक शुभकामनाएँ वं साधुवाद!
निवेदक
मातृ उदबोधन आध्यात्मिक ट्रस्ट, द्वारिका कॉलेज के पास, कंकड़बाग, अशोकनगर, पटना ।