डॉ शमशुल होदा वियतनाम में हुए सम्मानित
1 min readडॉ शमशुल होदा वियतनाम में हुए सम्मानित
पटना राजधानी के फुलवारी शरीफ के चिकित्सक डॉ शमशुल होदा को चिकित्सा के क्षेत्र के उत्कृष्ट योगदान के लिए इंटरनेशनल अचीवर अवार्ड से सम्मानित किया गया है यह सम्मान डॉ शमशुल होदा को गुरुवार को वियतनाम की राजधानी हनोई में दिया गया, डॉ शमशुल होदा विदेश में पढाई पूरी कर ग्रामीण से शहरी क्षेत्र में रोगों का इलाज करते हैं ग्रामीण और शहरी को कम खर्चे में संपूर्ण निदान तथा प्रभावित अंग को एक्टिवेट कर हमेशा के लिए ठीक करने की पद्धति का उपयोग करते हैं बिना साइड इफेक्ट के रोगों के निदान करने में चिकित्सा के क्षेत्र में उनका बड़ा योगदान है इससे पहले भी डॉ शमशुल होदा को कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है यह लगभग 16 वर्षों से पटना राजधानी के फुलवारी शरीफ में अपने घर डॉ शमशुल होदा चिकित्सक कार्य करते हुए मरीजों को देख रहे हैं, जहाँ पटना के साथ ही दूसरे जिले व प्रदेशों के लोग भी इनके पास इलाज के लिए आते है, इनके रोगियों में कई नेता, अभिनेता वारिये अधिकारी सहित नामी हस्तियां शामिल है, वियतनाम के राजधानी हनोई में झारखंड के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ यूएस वर्मा ने डॉ शमशुल होदा को सम्मानित किया, कार्यक्रम के दौरान उनके साथ देश-विदेश के अन्य दर्जनों चिकित्सक भी उपस्थित थे!