अज़ीज़ा सनोबर इजाज़ एवं साजिद इक़बाल एक दूजे के हुए
1 min readअज़ीज़ा सनोबर इजाज़ एवं साजिद इक़बाल एक दूजे के हुए ।
आदिल शाहपुरी
नसीम रब्बानी
वैशाल – वरिष्ठ राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय सेवक एवं नेता एवं अंसारी एकता कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जिला मुजफ्फरनगर निगम के पूर्व मेयर प्रत्याशी एवं राजद पार्टी के प्रदेश नेता श्री रजा अली अंसारी की भतीजी एवं डॉ. इजाज अंसारी की पुत्री अज़ीज़ा सनोबर एज़ाज़ सलमाहा मक़ाम गोबिंदपुर सिंघारा वैशाली संग प्रिय साजिद इक़बाल इब्न मुहम्मद मुस्तकीम अंसारी मक़ाम शाहपुर बिश्नो दत्त मुजफ्फरपुर के साथ कल रात पैगम्बर की सुन्नत के अनुसार सादगी के साथ पहली गवाह अली रज़ा अंसारी तिलक मैदान रोड मुजफ्फरपुर और दूसरे गवाह मास्टर अब्दुल वहाब अंसारी सिंघारा और भाई फहद एज़ाज़ और अमन एज़ाज़ और मजलिसों की उपस्थिति में 25786 रुपये पच्चीस हजार सात सौ छियासी दैन महर के साथ क़ाज़ी साहब ने पढ़ाया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में उर्दू एवं फारसी के वरिष्ठ कवि डॉ. प्रोफेसर नाज़िम कादरी, उर्दू विभाग, एनएन सिंह कॉलेज, संघरा, पत्रकार और शायर इजाज आदिल शाहपुरी, पत्रकार शाह नवाज अत्ता, अल-आदिल फ्री उर्दू हिंदी कोचिंग सेंटर और अब्दुल कय्यूम अंसारी उर्दू लाइब्रेरी के संस्थापक हजरत मौलाना इम्तियाज आदिल नदवी,राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला सचिव गुलाम मुस्तफा, हाजी अनवर साहब, जफीर अंसारी साहब, डॉ. शौकत अली पटना, मुहम्मद असलम अंसारी पटना, मौलाना ताजम उल हुसैन मुजफ्फरपुर, अफजल नजीर मुजफ्फरपुर, मुहम्मद शब्बीर साहब, मुहम्मद अनवारुल हक, मुहम्मद एहसान, मुहम्मद इजहारुल हक, मुंतशा परवीन, रजिया सुल्ताना आदि। मुजफ्फर से, मास्टर मुहम्मद जमील साहब, मास्टर मुहम्मद शकील साहब, मौलाना अफसर आलम साहब, शाहिद अनवर, आकिब जावेद, मास्टर शहाबुद्दीन साहब, मास्टर खालिक साहब, रेजा उल हुसैन साहब, परिवार के रिश्तेदार और दोस्त भी शामिल हुए और दूल्हा-दुल्हन को दुआएं दीं।