परोपकारी सभा ने आयोजित की कार्यकर्ता सम्मान समारोह ।
1 min readपरोपकारी सभा ने आयोजित की कार्यकर्ता सम्मान समारोह ।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार ।
महुआ (वैशाली) ज्ञान ज्योति गुरुकुलम ,सिंघाड़ा के सभा कक्ष में छत्रपति शिवाजी मातृभूमि सेवा समिति एवं परोपकारी सभा सिंघाड़ा ने सभी देव दुर्लभ कार्यकर्ताओं के बीच कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया। चंदेश्वर राय की अध्यक्षता, अभय कुमार आर्य के संचालन में समारोह संपन्न हुआ। इस समारोह में मुख्य अतिथि प्रो० संजय कुमार सिंह ,प्रबंध निदेशक वैशाली कृषि केंद्र, हाजीपुर उपस्थित थे। परोपकारी सभा के द्वारा चलाई जाने वाले तमाम गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा एवं वृत प्रस्तुतीकरण मेरे द्वारा किया गया ,भविष्य में समाज को जागृत करने की दृष्टि से और भी कई गतिविधियां चलाई जाए इसके लिए प्रस्ताव पारित हुए । सभी कार्यकर्ताओं के अंदर का उत्साह देखने लायक था और सभी आज संकल्पित हुए की परोपकारी सभा और छत्रपति शिवाजी मातृ भूमि सेवा समिति सिंघाड़ा महुआ द्वारा चलाई जाने वाली गतिविधियाँ एवं उत्सव जैसे- शस्त्र पूजन, कन्या पूजन, गरीब कन्याओं का विवाह ,कथा यज्ञ, हवन यज्ञ, पूर्व सैनिक सम्मान समारोह,शिक्षक सम्मान समारोह, गरीबों के बीच कंबल वितरण ,यात्राओं के माध्यम से भारत दर्शन ,गरीब कल्याण हेतु स्वास्थ्य शिविर ,रक्तदान शिविर ,कवि सम्मेलन ,संत सम्मेलन ऐसे सभी गतिविधियों को और गति दिया जाए और समाज के अंदर विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित कर समाज को जागृत एवं जीवंत बनाने एवं भारतीय ज्ञान परंपराओं के आधार पर अपने समाज में विचारों की पुनर्स्थापना के लिए कार्य किया जाए ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से परोपकारी सभा के सचिव अजीत कुमार आर्य, प्रहलाद कुमार ,इंद्रजीत कुमार ,कोष प्रमुख -विपिन कुमार ,रंजीत कुमार, संजीत पासवान, छोटेलाल पासवान ,कुंदन सिंह, राम सिंह ,तेज नारायण सिंह, अखिलेश यादव, विनय कुमार विमल, शिवनाथ सिंह ,सतीश यादव ,रणधीर कुमार सिंह (आर के डेयरी) मिथिलेश सिंह ,विवेक सिंह ,निलेश यादव ,गमगम मिश्रा, प्रियांशु चौधरी ,प्रकाश चौधरी ,अरुण कुमार सिंह, हरेश ठाकुर ,विमल सिंह सहित सैकड़ों गणमान्यजनों की उपस्थिति रही।