आगामी 30 अक्तूबर 2024 को जश्ने दस्तार बंदी एवं स्थापना इखलाकी भवन सिमरा मुजफ्फरपुर में ।
1 min readआगामी 30 अक्तूबर 2024 को जश्ने दस्तार बंदी एवं स्थापना इखलाकी भवन सिमरा मुजफ्फरपुर में ।
आदिल शाहपुरी
वैशाली/ मुज़फ्फरपुर दार उलूम मिल्लते इस्लामिया तेगिया सिमरा शरीफ मुजफ्फरपुर की स्थापना धर्म को बनाए रखने के लिए की गई थी और 30 वें वार्षिक उर्स अख्तरे मिल्लत की दुआओं से हजारों पुरुष और महिला छात्रों को इस्लाम की सही शिक्षा से सुसज्जित किया जा रहा है इस वर्ष इखलाकी भवन का आधारशिला रखने के अवसर पर एक सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है, जिसमें ऑले नबी पीरे तारिकत रहबरे राहे शरीयत हजरत अल्लामा मौलाना सैयद शाह गुलजार मियां इस्माइली वस्ती शामिल होंगे । साथ ही शमश उलमा मुहद्दिस कबीर खलीफा ताज अल-शरिया हजरत मौलाना मुफ्ती शमशाद अहमद मिस्बाही शेख हदीस जामिया अमजदिया रिजविया घोसी यूपी, हजरत तबीबे मिल्लत खलीफा हजरत गुलजार मिल्लत पीरे तरीकत हजरत मौलाना मुहम्मद अहमद रजा अमजदी अखलाकी इस्माइली अध्यक्ष मिल्लत इस्लामिया तिगिया और मदरसा अल-बनात बागे आमना मकाम सिमरा शरीफ मुजफ्फरपुर बिहार, राजनीतिक राष्ट्रीय सेवक और इस्लामी विचारक हजरत अल्लामा मौलाना गुलाम रसूल बलियावी केंद्रीय अदारये शरिया संस्थान सुल्तानगंज पटना के अध्यक्ष हजरत मौलाना इरतजा कमाल साहब अशरफी सोनबरसा मुजफ्फरपुर हजरत मौलाना असदक रजा मोहतमिम मदरसा इस्लामिया तेगिया अखलाकी नगर बोरिया मुजफ्फरपुर, हजरत मौलाना अरशद रजा खानकाह आलिया तेगिया युसुफिया खुरसा हां शरीफ, मौलाना अज़हर उल कादरी पोखरैरा शरीफ, नवयुवक हजरत मौलाना मुहम्मद नूर नबी यूसुफी चांदपुर फतेह शरीफ वैशाली, पीरे तरीकत एवं लेखक कुतुब कसीरा कारी गुलाम नबी हसन कादरी, मदरसा उम्म अल-कारी के संस्थापक प्रमुख आदि आएंगे। यह बैठक पीर तरीकत रहबर रह शरीयत हजरत मौलाना मुफ्ती मुहम्मद कासिमुल हक साहब यूसुफी जेबे सज्जादा खानकाह तेगिया यूसुफिया चांदपुर फतेह शरीफ पातेपुर वैशाली की सरपरस्ती में सम्पन्न होगी , खलीफा गुलजार मिल्लत और ताबीब मिल्लत पीर तरीकत शिक्षक अल-सत्जा मुफ्ती जहीरुद्दीन मिस्बाही संरक्षक के विशेष संरक्षण में होगी। इस प्रकार, मदरसा के नेतृत्व में हजरत मौलाना मुहम्मद अमजद रजा नूरी मुजफ्फरपुर, नकाबत हजरत मौलाना फूल मुहम्मद साहब निमत वैशालवी, नकीबे हिंदुस्तान हजरत मौलाना मेहबूब गौहर साहब इस्लामपुरी यूपी, शायर इस्लाम उस्ताद शायर हजरत अफजल मुजफ्फर पुरी, शमशेर नेपाली, अशहर मुजफ्फर पुरी, तरनम मुजफ्फर पुरी, पत्रकार शायरे इस्लाम महफूज कामिल मुजफ्फर पुरी, मसदाक अशरफी, अशरफ फैजी, कमाल मुजफ्फर पुरी, जीशान बस्तवी, रहबर समस्ती पुरी, बिस्मल नेपाली, अकमल वैशालवी , समन वैशालवी , जिया नूर, अफ़रोज़ अनबर और दर्जनों अन्य लोग शामिल होंगे। सिमरा मुजफ्फरपुर के सचिव हजरत मौलाना गुलाम अहमद रजा मिस्बाही और इमाम मिल्लत, नकीब मिल्लत, पीर तरीकत हजरत मौलाना मुहम्मद अकबर रजा अशरफी खतीब और इमाम जामा मस्जिद जलालपुर बीरभान वैशाली ने फोन पर संवाददाता को सूचना दी इस प्रोग्राम इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं हिन्दी उर्दू प्रिंट मीडिया के एजाज आदिल शाहपुरी ब्लॉक
चेहरा कालां वैशाली एवं मोहम्मद शहाबुद्दीन सादपुरा मुजफ्फरपुर भी मौजूद होंगे ।
रिपोर्ट के साथ फोटो संलग्न है