छठ पूजा के अवसर पर भीड़ नियंत्रण को लेकर जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने किया रेलवे के पदाधिकारियों के साथ बैठक
छठ पूजा के अवसर पर भीड़ नियंत्रण को लेकर जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने किया रेलवे के पदाधिकारियों के साथ बैठक
रिपोर्ट प्रभंजन कुमार
हाजीपुर, जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा एवं पुलिस अधीक्षक श्री हरकिशोर राय ने आज रेलवे के पदाधिकारियों के साथ आगामी दीपावली एवं छठ पूजा के अवसर पर होने वाले भीड़ नियंत्रण हेतु संयुक्त बैठक की। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दीपावली एवं छठ पर्व के अवसर पर बड़ी संख्या में लोग बाहर से बिहार लौटते हैं, जिससे रेलवे स्टेशन और आसपास के क्षेत्र में काफी भीड़ हो जाती है। कई बार भीड़ अनियंत्रित हो जाती है, जिससे दुर्घटना घट जाती है। भीड़ को नियंत्रित करने हेतु बैरियर ट्राली लगाया जा सकता है। रात में हाजीपुर स्टेशन पर आने वाली ट्रेन से आने वाले यात्रियों को सुरक्षित घर पहुंचाने हेतु पुलिस अधीक्षक कार्यालय के स्तर से कई रूटों पर बस का संचालन किया जा रहा है। बसें रात्रि 10:00 बजे तक तथा सुबह 4:00 बजे से संचालित होती हैं। रात 10:00 के बाद आने वाली ट्रेन से आने वाले यात्री रात में रेलवे स्टेशन पर ही विश्राम करें तथा सुबह होने पर ही अपने अपने गंतव्य की ओर जाए। क्योंकि इस समय चोर, उचक्के, नशा खुरानी गिरोह वाले लोग सक्रिय रहकर, कई बार ऑटो वालों से मिली भगत करके यात्रियों को नुकसान पहुंचाने के ताक में रहते हैं। किसी प्रकार की दुर्घटना से बचने के लिए रात में रेलवे स्टेशन पर ही रुकना श्रेयस्कर है। कई बार यात्री आउटर सिग्नल पर ही उतर जाते हैं और दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। ऐसा होने पर पुलिस कर्मियों को सचेत रहना चाहिए।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के स्तर से स्थानीय स्टेशन मास्टर से समन्वय स्थापित कर रेलवे स्टेशन पर मेडिकल टीम को बैठने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि स्टेशन पर अग्निशमन की पर्याप्त व्यवस्था भी रहनी चाहिए, ताकि आपात स्थिति में इसका इस्तेमाल किया जा सके।
रेलवे लाइन के किनारे स्थित छठ घाटों के पास विशेष ध्यान रखकर रेल की गति को नियंत्रित करते हुए और हॉर्न बजाते हुए ट्रेन संचालित करने का निर्देश दिया गया। रेलवे परिसर में आवारा पशुओं के आने पर उसे जिला पशुपालन पदाधिकारी के अधीन संचालित पशु गृह में रखवाना सुनिश्चित किया जाए। कई बार आवारा पशुओं एवं रात में नीलगाय के कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। रेलवे परिसर में सीसीटीवी कैमरा चालू स्थिति में हो यह सुनिश्चित कर लिया जाए। रेलवे पुल पर लोगों को पैदल चलने की मनाही होगी। वहां पुलिसकर्मियों को प्रतिनियुक्त किया जाए। कई बार प्लेटफार्म की लंबाई से ज्यादा लंबी ट्रेन होने पर कुछ कोच प्लेटफार्म से बाहर रह जाते हैं जिसके कारण भी कई बार दुर्घटना हो जाती है। इस पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है। जीआरपी और आरपीएफ की पर्याप्त व्यवस्था कर लेने की आवश्यकता है।
बैठक में सभी अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी हाजीपुर, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद हाजीपुर, स्टेशन प्रबंधक हाजीपुर व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।