पायोनियर कंपनी ने झांकी के माध्यम से किया किसान संगोष्ठी।
1 min readपायोनियर कंपनी ने झांकी के माध्यम से किया किसान संगोष्ठी।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार ।
महुआ (वैशाली) पायोनियर हाइब्रिड बीज कंपनी किसानों के बीच अपने गुणवत्ता के लिए प्रचार प्रसार के लिए जगह-जगह किसान संगोष्ठी आयोजित कर उत्पादन अधिक बढ़ने के तरीकों पर बल दे रही है ।
महुआ प्रखंड क्षेत्र के सुपौल टरिया उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में आयोजित किसान संगोष्ठी में किसानों को दूसरे कंपनी के बीजों की तुलना पायनियर के साथ करके बताया गया।इसमें साफ स्पष्ट दिखाया गया कि दूसरे हाइब्रिड कंपनी के बीज से पायनियर कंपनी 27 पी 37 धान के बीज अधिक उपज देती है ।एक एकड़ में साढ़े चार क्विंटल उत्पादन उन बीजों की अपेक्षा अधिक होता है ।इस मौके पर उपस्थित किसानों ने पायनियर कंपनी के बीज की सराहना की। किसानों ने कहा कि यह अन्य कंपनी के बीजों से उत्कृष्ट है ।सफल किसानों को सम्मानित किया गया।इस मौके पर दिवाली के अवसर होने के कारण राम, लक्ष्मण ,हनुमान के अयोध्या में वनवासी का दृश्य की झांकी प्रस्तुत की गई ।जिसमें हजारों दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया गया ।इस अवसर पर पायनियर कंपनी के वैशाली जिला प्रबंधक इंद्रभूषण मिश्रा ,चंदन कुमार, राहुल कुमार, दयाल शरण, प्रमोद कुमार सिंह ,उमेश कुमार सिंह ,डॉक्टर बीरेंद्र सिंह ,मनोहर सिंह ,सुजीत कुमार लालटू, डॉ नवल झा ,पंकज कुमार, युगल सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में किसान मौजूद थे।