अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार को लेकर एसडीओ ने बिचौलियों के विभिन्न ठिकानों पर की छापामारी।
अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार को लेकर एसडीओ ने बिचौलियों के विभिन्न ठिकानों पर की छापामारी।
अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर बिचौलियों द्वारा अपने घरों में सरकारी कागजात रखने के संदेह पर रविवार की संध्या में एसडीओ ने प्रखंड के विभिन्न जगहों पर छापेमारी किया . एसडीओ किशलय कुशवाहा, कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार, अंचलाधिकारी अंशु कुमार ,अवर निरीक्षक अभय शंकर सिंह ने सबसे पहले हरशेर गांव एवं महमदपुर गांव स्थित कई निजी घरों में भी छापेमारी की गई है. जहां से अवैध रूप से रखे अंचल कार्यालय से सम्बंधित सरकारी कागजातों को जप्त करने की बाते बताई गई है . बताया गया है कि जमीन सर्वे एवं दाखिल खारिज को लेकर क्षेत्र में कई गिरोह है. भोले भाले लोगो को बहला फुसलाकर जाली कागजात बनाने के नाम पर जमकर वसूली किया जा रहा है. वही दाखिल खारिज में भी जमकर पैसा वसुला जा रहा है. अंचल कार्यालय द्वारा रुपये के बल पर कई जाली फरेबी कागजात बनाया गया है. जिसकी जानकारी एसडीओ श्री कुशवाहा को लगी और उन्होंने एक टीम गठित कर छापेमारी किया है. छापेमारी के दौरान बंद कमरे का ताला तोड़कर सर्च किया गया है.
अंचलाधिकारी ने बताया कि बिचौलिये की पहचान की जा रही है. साथ जप्त कागजों की जांच किया जा रहा है. उसके बाद विधी सम्मत कारवाई किया जायेगा.