जिलाधिकारी ने सैदपुर गणेश पंचायत सरकार भवन के निर्माण हेतु चिन्हित जमीन का किया निरीक्षण
1 min readजिलाधिकारी ने सैदपुर गणेश पंचायत सरकार भवन के निर्माण हेतु चिन्हित जमीन का किया निरीक्षण
रिपोर्ट प्रभंजन कुमार
हाजीपुर,जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा ने आज सैदपुर गणेश पंचायत में पंचायत सरकार भवन बनाने के उद्देश्य से चिन्हित जमीन का निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत के विकास और ग्रामीण स्तर पर ही सारी व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण करने के उद्देश्य से पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत करना आवश्यक है। विदित हो कि कल ही ग्राम पंचायत सरकार भवन चिंतामणि ग्राम पंचायत सरकार भवन में ग्रामीण डाक सेवा का शुभारंभ माननीय विधायक श्री सिद्धार्थ पटेल, जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा, पुलिस अधीक्षक श्री हर किशोर राय के द्वारा किया गया था ।
पंचायत सरकार भवन का उद्देश्य , पंचायत की समस्याओं का समाधान पंचायत में ही करना होता है. इसके अलावा, पंचायत सरकार भवन के कुछ और उद्देश्य भी हैं-
पंचायत के कार्यालयों के लिए जगह मुहैया कराना
पंचायत की बैठकों का आयोजन करना
पंचायत सचिव के आवास की व्यवस्था करना
ग्रामीणों को ज़रूरी सुविधाएं मुहैया कराना,
पंचायत सरकार भवन में ग्रामीणों को ये सुविधाएं मिलती हैं: प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, भूमि से जुड़े दाखिल-खारिज और लगान रसीद, पेंशन योजना, आवासीय, आय और जाति प्रमाणपत्र, जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र.