कानूनी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
1 min readकानूनी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार हाजीपुर वैशाली के तत्वावधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह और अवर न्यायाधीश सह प्राधिकार सचिव रितु कुमारी के निर्देश पर पैनल अधिवक्ता अमरेंद्र कुमार सिंह और अधिकार मित्र संतोष कुमार और अमरेश कुमार के संयुक्त नेतृत्व में लालगंज प्रखंड के सहदुल्लाहपुर स्थित जैतीपुर सामुदायिक विकास भवन में कानूनी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम “पर्यावरण संरक्षण अधिनियम और इसके नीतियों” से संदर्भित विषय पर आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया पिंकी कुमारी व संचालन उपमुखिया मुसाफिर पासवान ने किया ।इस दौरान पैनल अधिवक्ता और अधिकार मित्र संतोष कुमार व अमरेश कुमार ने पर्यावरण अधिनियम नीतियों पर विस्तृत चर्चा करते हुए बताया कि इसका उद्देश्य पर्यावरण की सुरक्षा और रख रखाव करना हैं,साथ ही वर्तमान एवं भविष्य की पीढ़ियों के लिए इसकी उपयोगिता को बनाये रखना हैं। पर्यावरण संरक्षण के लिए सरकार द्वारा विभिन्न तरह की योजनाएं चलाई जा रही है।शिविर में लोगों को जल जीवन हरियाली योजना की महत्ता को बताते हुए पर्यावरण संतुलन के लिए अपने आसपास अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने की अपील की गई।साथ ही लोगों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार से मिलने वाली सुविधाओं,टेली लॉ और राष्ट्रीय लोक अदालत से होने वाले फायदों को विस्तार से बताया गया।इस दौरान लोगों द्वारा पूछे गये विभिन्न सवालों का जवाब देकर लोगों को आश्वस्त भी किया गया ।कार्यक्रम में जय मंगल साह, प्रीतेश कुमार,रंजीत पासवान, संजीत पासवान, देवनाथ कुमार सिंह,शांति देवी,राज किशोर, नीरज कुमार, कैलाश ठाकुर, साहिल कुमार, पार्वती देवी,पुष्पा देवी, शिवमंगल शाह,शिवानी कुमारी,अभिषेक कुमार, गन्नौर पासवान, सीता देवी आदि मौजूद थे।