वैशाली डीएम यशपाल मीणा के खिलाफ जिले के सीओ एवं राजस्व कर्मचारी धरना पर बैठे।
1 min readवैशाली डीएम यशपाल मीणा के खिलाफ जिले के सीओ एवं राजस्व कर्मचारी धरना पर बैठे।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार ।
हाजीपुर (वैशाली) 25 अक्टूबर को जिला समाहरन्यायलय में आयोजित जिले के सभी सीओ एवं राजस्व कर्मचारियों की बैठक में जिला के आला अधिकारी यशपाल मीना ने जिस प्रकार अपने अंचलाधिकारी के साथ गाली गलौज एवं अभद्र भाषा का प्रयोग किया, जिसके खिलाफ जिले के सभी सीओ एवं राजस्व कर्मचारी जिला मुख्यालय पर धरना पर बैठ गए।कहने को तो बिहार में सुशासन की सरकार है लेकिन यहां अफसर बेलगाम है। पहले राजनेता द्वारा आरोप लगाए जाते थे की अवसर का अफरसरशाही चल रहा है लेकिन अब तो अपने ही उच्च पदाधिकारी खिलाफ कनीय पदाधिकारी आवाज उठा रहे हैं। जिला पदाधिकारी यशपाल मीना पर आरोप लगाते हुए जिले के सीओ ने कहा कि बैठक में खुलम-खुला डीएम साहब गाली गलौज करते हैं तथा अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं ।इस प्रकार के व्यवहार से हमारी भावना एवं पद की गरिमा को ठेस पहुंची है ।जब तक जिलाधिकारी द्वारा इस पर खेद व्यक्त नहीं करते तथा अपने कार्यकाल में किसी पदाधिकारी या कर्मचारी के साथ अभद्र व्यवहार नहीं करने का वचन दिया जाएगा ,तब तक यह धरना प्रदर्शन कार्यक्रम चलता रहेगा।