हाजीपुर के टैगोर स्कूल में पहुंचे कॉमेडी के बादशाह फ़िल्म अभिनेता सी. पी. भट्ट उर्फ ढ़ेला बाबा
1 min readहाजीपुर के टैगोर स्कूल में पहुंचे कॉमेडी के बादशाह फ़िल्म अभिनेता सी. पी. भट्ट उर्फ ढ़ेला बाबा
भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री के प्रसिद्ध हास्य कलाकार सी.पी. भट्ट उर्फ ढ़ेला बाबा कल शनिवार को आम्रपाली कला साहित्य सम्मेलन द्वारा हाजीपुर मेदनीमल स्थित टैगोर किड्स एंड हाई स्कूल में
आयोजित बच्चों के बीच ‘अतिथि द्वारा मार्गदर्शन’ कार्यक्रम में पहुंचे।
उन्होंने बच्चों से कहा कि जीवन को तनाव मुक्त करने के लिए हंसना बहुत जरूरी है। जिंदगी को गंभीरता से नहीं, बल्कि आंनद के साथ जीना चाहिए। विद्यालय निदेशक डॉ शशि भूषण कुमार ने कहा कि सी.पी. भट्ट ने 500 से भी अधिक भोजपुरी फिल्मों में काम किया है।
अभिनेता “सी पी भट्ट” ने भोजपुरी फिल्म “पिया तुहसे नैना लागे” से अपने फिल्मी सफर का आगाज किया । अभिनेता “सी पी भट्ट ” ने गंगा चैनल पर चलने वाली लोकप्रिय सिरियल “बगल वाली जान मारेली में भी अपने अभिनय का जौहर दिखा चुके हैं। अभिनेता “सी पी भट्ट” ने मैक्स इंश्योरेंस, ग्रीन प्लाईवुड,
7 अप ठंडा जैसी बेहतरीन कंपनियों के लिए विज्ञापन भी कर चुके हैं। इन्होंने बच्चों से पढ़ाई के साथ-साथ अन्य विधाओं को भी सीखने पर बल दिया। विद्यालय प्राचार्या पिंकी कुमारी ने कहा कि विद्यालय परिवार बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु प्रतिबद्ध है। सी.पी. भट्ट को बीते शुक्रवार को ऊर्जा ऑडोटोरियम, पटना में बीईएफए द्वारा आयोजित समारोह में बेस्ट कॉमेडियन अवॉर्ड-2024′ से सम्मानित किया गया। उन्हें आम्रपाली कला साहित्य सम्मेलन और विद्यालय परिवार द्वारा
सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में गायक कुंदन कृष्णा, शिक्षिक-शिक्षिकाएं सुष्मिता सिंहा, रेणु सिंह, रूबी कुमारी, शबनम खानम, साक्षी प्रिया, नेहा कुमारी, जुली कुमारी, मुस्कान कुमारी, ईशा सोनी, विधि कुमारी, मोहम्मद साकिब, लुबना नवाज, उमा देवी, सबिता देवी सहित बहुत सारे बच्चे एवं अभिभावक भी उपस्थिति हो कर उनसे मिले और सभी ने उनके हास्य व्यक्तित्व एवं हास्य कला की तारीफ की।