युवा चौपाल कार्यक्रम का हुआ आयोजन,
युवा चौपाल कार्यक्रम का हुआ आयोजन, केंद्र एवं राज्य सरकार युवाओं के साथ कर रही खिलवाड़–गरीबदास, विजय कुमार यादव अपने दर्जनों कार्यकर्त्ताओं के साथ युवा कांग्रेस का थामा दामन,
देसरी,26/10/2024
प्रखंड के देसरी बाजार स्थित आशीर्वाद कॉम्प्लेक्स के सभागार में युवा कांग्रेस ने चौपाल का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय कुमार राय एवं संचालन मो.रुस्तम अली ने किया।
मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि शिवप्रकाश गरीब दास ने कहा कि राज्य सरकार एवं केन्द्र की सरकार युवाओं के साथ लगातार खिलवाड़ कर रही है। सभी सार्वजनिक संस्थाओं को निजीकरण हो रहा है, जिससे बेरोजगारी तेजी के साथ बढ़ रही है। युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सम्राट जेना ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत युवाओं का देश है लेकिन युवाओं को वर्तमान सरकार हाशिए पर रखे हुए हैं।
युवाओं के आवाज, देश में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की आवाज को मजबूत करने के लिए युवाओं से अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आह्वान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रजनीकांत पाठक, रंजीत पंडित एवं युवा प्रदेश उपाध्यक्ष खुर्रम ने किया। युवा चौपाल को युवा कांग्रेस के महनार विधानसभा अध्यक्ष राजकिशोर कुमार, जंदाहा के कांग्रेस नेता उत्तम ठाकुर, प्रशांत कुमार लक्की ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम के अंत में बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास एवं बिहार प्रभारी सम्राट जेना ने धर्मपुर रामराय पंचायत के समाजसेवी विजय कुमार यादव एवं उनके दर्जनों कार्यकर्त्ताओं को युवा कांग्रेस का सदस्यता दिलाया। सदस्यता लेने वालों में विजय कुमार यादव के अलावे मो. रुस्तम, रत्नेश कुमार सिंह, संजय राय, प्रमोद राय, सोहन सिंह सिपाही, विकास कुमार राय, मो. एजाज, राजकुमार मुखिया, गोलू, गौरव, राजगीर राय, राजू राय, राजकमल कुमार, मुन्ना कुमार राय, मिंटू कुमार, धर्मेंद्र राम, अरुण राम, मो.मुन्ना अली, सौरभ कुमार, मो.शाकिर, मो.आजाद, मो.शमीम के अलावे अन्य शामिल रहें।
इस मौके पर संजीव कुमार यादव, मनीष कुमार, उफरौल पंचायत के उप मुखिया पूजन कुमार, सुबोध पासवान, युवा प्रखंड अध्यक्ष गौतम कुमार, रामस्रेष्ट सिंह, जंदाहा राजद के नेता चंदन झा, गौतम कुमार, राकेश सिंह, बैद्यनाथ ठाकुर, मो एजाज, ईरशाद, विकास कुमार, राहुल कुमार, नीरज कुमार, अंकुश कुमार, आकाश यादव, राहुल कुमार, मुकेश कुमार, राजकुमार, अभिजीत के अलावे अनेकों लोग मौजूद थे।