जिलाधिकारी ने किया नए पेट्रोल पंप के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र के लंबित रहने की समीक्षा
1 min readजिलाधिकारी ने किया नए पेट्रोल पंप के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र के लंबित रहने की समीक्षा
रिपोर्ट प्रभंजन कुमार
हाजीपुर, जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा ने आज पेट्रोल पंप के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र लंबित रहने के कारणों की समीक्षा की। उन्होंने पाया कि अधिकांश लंबित मामले पी डब्ल्यू डी एवं आर सी डी कार्यालय के स्तर पर लंबित है। वे कई मामलों में बार-बार आपत्ति लगाने पर काफी नाराज हुए। उन्होंने कहा कि अच्छी तरह जांच करा लें और जो कुछ भी आपत्ति है उसका निराकरण एक ही बार में करा लें। कुछ मामले स्थानीय थाना एवं वन विभाग के स्तर पर भी लंबित पाए गए जिसके लिए उन्होंने वन विभाग से अविलंब जांच कर अनापत्ति प्रमाणपत्र देने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी मामले के ज्यादा पेंडेंसी पर काफी सख्त दिखे। उन्होंने काफी सख्ती से ज्यादा पेंडेंसी वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कुछ कर्मियों को थाना भी भेज दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्य के लंबित रहने से दलाली की प्रक्रिया शुरू हो जाती है जिससे कार्य में विघ्न उत्पन्न होता है। अगर किसी मामले में एडवर्स रिपोर्ट आता है तो उसे उच्चाधिकारी खुद ही जाकर जांच करें जिससे की किस परिस्थिति में एडवर्स रिपोर्ट आया है का पता चल सके और उसका निराकरण हो सके। यदि आवेदक में गलत आवेदन भरा है तो उसे ठीक करा कर आगे का कार्य करने का निर्देश दिया गया। जहां विलंब हो रहा है वहां कुछ ना कुछ गड़बड़ी हो रही है इस बात को ध्यान में रखते हुए लंबित कार्यों का यथाशीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में अपर समाहर्ता, वरीय उपसमाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी महनार एवं महुआ, पेट्रोल पंप के आवेदक, इंडियन ऑयल, बीपीसीएल, भारत पैट्रोलियम आदि तेल कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।