देसरी प्रखंड परिवर्तन संघर्ष मोर्चा ने किया प्रदर्शन, देसरी में फ्लाई ओवर ब्रिज निर्माण, सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देसरी में मानक के अनुरूप स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने की मांग हुई तेज,
1 min readदेसरी प्रखंड परिवर्तन संघर्ष मोर्चा ने किया प्रदर्शन, देसरी में फ्लाई ओवर ब्रिज निर्माण, सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देसरी में मानक के अनुरूप स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने की मांग हुई तेज,
देसरी,25/10/2024
देसरी प्रखंड परिवर्तन संघर्ष मोर्चा के बैनर तले सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने देसरी के विभिन्न समस्याओं को लेकर देसरी स्टेशन के निकट से गगनभेदी नारा लगाते हुए हाथों में मांग की तख्तियां लेकर प्रदर्शन करते हुए कृष्णा चौक, पटेल चौक होते हुए प्रखंड मुख्यालय देसरी पहुंचा।
प्रदर्शन का नेतृत्व रंजीत पंडित, कमलदेव सिंह, विजय कुमार यादव, रुस्तम अली, उपप्रमुख अजीत राय, अभिषेक कुमार, रत्नेश कुमार सिंह, राकेश सिंह, संजीव यादव, बौनी देवी, सिक्कम कुमार, उत्तम ठाकुर, सोहन कुमार ने किया।
इस दौरान प्रदर्शन में शामिल लोगों देसरी में रेलवे फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण कराना होगा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देसरी में मानक के अनुरूप स्वास्थ्य सेवा देना होगा, नल–जल पंप ऑपरेटर को लंबित राशि देना होगा, देसरी पुलिस इंस्पेक्टर ऑफिस महनार के बदले देसरी से करना होगा, प्रीपेड मीटर वापस लो, वृद्धावस्था एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि बढ़ाकर 6000 करना होगा, भूमिहीनों को पांच डिसिमल जमीन देना होगा जैसे नारा भी लगाया।
प्रदर्शन के प्रखंड मुख्यालय पहुंचते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने कार्यालय से निकल कर प्रदर्शनकारियों के प्रतिनिधिमंडल से वार्ता कर अपने स्तर के मामले पर त्वरित कार्रवाई करने एवं नीतिगत मामले को सरकार को भेजने का आश्वासन दिया। मांगे पूरी नही होने पर देसरी प्रखंड परिवर्तन संघर्ष मोर्चा के नेताओं ने आन्दोलन को तेज करने की बातें कहा है।
इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य अरुण कुमार सहनी, मो. सद्दाम, सतीश कुमार शर्मा, प्रेमनाथ सिंह, भोलथ मांझी, सुबोध पासवान, नवल सिंह, डोमन सिंह, सुनील कुमार, केदार राय, विकास कुमार राय, मनीष कुमार राय, विकास कुमार, नीलमणि कुमार, सहेंद्र, सूरज, नीतीश, सचिन कुमार, गीता देवी, माया देवी के अलावे अनेकों लोग शामिल रहें।
मांगें इस प्रकार है:—
देसरी में महुआ चांदपुर पथ पर सोनपुर रेल मंडल अंतर्गत बछवाड़ा हाजीपुर रेल खंड पर फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण कराने, देसरी रेलवे स्टेडियम का सौन्द्रीकरण कार्य कराने, देसरी स्टेशन के उत्तर दिशा में भूखंड पर पार्किंग सेवा टिकट काउंटर पार्क बनाने, प्रीपेड स्मार्ट बिजली मीटर लगाने का निर्णय वापस लेने, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देसरी में मानक के अनुरुप स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने, भाड़े के मकान में संचालित खोकसा, ममरेजपुर उफरौल सहित अन्य स्वास्थ्य उपकेन्द्र का भवन निर्माण करने, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गाजीपुर का पूर्ण रुपेण संचालन करने, पल-जल जलापूर्ति योजना में होनेवाली खराबी को निर्धारित समय में ठीक कराने, नल-जल पम्प ऑपरेटरों के लंबित राशि भुगतान शीघ्र करने, प्रखण्ड स्तर पर कचरा का निष्पादन सुनिश्चित करने, देसरी पुलिस अंचल निरीक्षक कार्यालय को महनार कैम्प के बदले देसरी से ही संचालित करने, प्रखण्ड कार्यालय का संचालन स्वयं के भवन निर्माण कर करने, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय देसरी कॉपरेटिव के पास को अपने पूर्व स्थान पर लाने, वृद्धावस्था पेंशन एवं समाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि बढ़ाकर 6000 करने, आवास योजना, राशन कार्ड एवं दाखिल खारिज में व्याप्त भष्ट्राचार पर रोक लगाने, भूमिहीनों को पाँच डी० जमीन उपलब्ध कराने को लेकर पंद्रह सूत्री मांगों पर देसरी प्रखंड परिवर्तन संघर्ष मोर्चा ने प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया।