सलमान संग इशरत और उस्मान संग अमरीना अपने धर्म के अनुसार एक दूजे के हुए ।
सलमान संग इशरत और उस्मान संग अमरीना अपने धर्म के अनुसार एक दूजे के हुए ।
विवाह वह पवित्र कार्य है जिस से आधा ईमान पूरा हो जाता है/आदिल शाहपुरी
नसीम रब्बानी
वैशाली / शबाना फिरदौस / पवित्र पैगंबर की सभी सुन्नतों में सबसे प्रिय सुन्नत दहेज के बिना समय पर शादी करना है, जो मानव जाति के अस्तित्व को बनाए रखने में मदद करती है। विवाह मानव जीवन के महत्वपूर्ण बंद दरवाजे खोलता है और प्यार स्थापित करता है इस पवित्र सुन्नत को 20 अक्टूबर 2024 की रात को पूरा करते हुए प्रिय सलमान अंसारी पुत्र स्वर्गीय अब्दुल रशीद अंसारी न्यू रमजान कॉलोनी नया बाजार धनबाद प्रांत झारखंड, संग इशरत परवीन पुत्री स्वर्गीय मुहम्मद रफीक अंसारी गादोपुर ताजपुर समस्तीपुर और 23 अक्टूबर 2024 को प्रिय उस्मान अंसारी पुत्र स्वर्गीय अब्दुल रशीद अंसारी रमजान कलौनी नया बाजार धनबाद प्रांत झारखंड संग अमरीना परवीन बिन्त मुहम्मद मुमताज अंसारी बेरिया कोल्हवा हजरत अलीनगर पैगंबरपुर मुजफ्फरपुर के साथ सादगी के साथ सभी उपस्थित लोग परिणय सूत्र में बंधे इस मौके पर मजलिस में नौशाद अंसारी आजाद नगर, इरशाद अंसारी व रईस अंसारी कतरास, हस्सान आदिल शाहपुर, आजम अंसारी कलाली बगान, राजद नेता फूल हसन अंसारी, मुहम्मद मुनीफ अंसारी, मुहम्मद बासित अली शामिल , अख्तर हुसैन, शहबाज अंसारी जलालपुर, जावेद अंसारी करहटिया, भाई इमरान अंसारी व सलमान अंसारी व मजहर अंसारी व अबरार अंसारी, मां चंदा खातून, चाची मैमुन निसा, भाभी गौहर सुल्ताना, नसीमा खातून, मुसरत जहां, भतीजा मुजाहिद रजा , साजिद रज़ा, दिलशान रज़ा, भतीजी उम्म हबीबा और आयत मज़हर और बहन पत्रकार शबाना फिरदौस साहिबा और अर्सलान आदिल शाहपुर ने भी शादी की बधाई दी और उर्दू एवं हिन्दी दैनिक समाचार के पत्रकार एजाज आदिल शाहपुरी वैशाली ने सेहरा का पंक्ति पढ़कर प्रोग्राम को खुशनुमा बनाए जबकि लड़के के परिवार ने शादी की दूसरी सुन्नत दावते वलीमा का आयोजन किया जहां लोगों ने दूल्हा और दुल्हन को शुभकामनाएं और उपहार दिए।