बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्यों ने हाजीपुर में आंगनवाड़ी, विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान एवं कस्तूरबा गांधी विद्यालय का किया निरीक्षण
बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्यों ने हाजीपुर में आंगनवाड़ी, विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान एवं कस्तूरबा गांधी विद्यालय का किया निरीक्षण
रिपीट प्रभंजन कुमार
हाजीपुर,बिहार राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के माननीय सदस्य श्री राकेश कुमार सिंह, डॉ सुग्रीव दास, श्रीमती ज्योति कुमारी श्रीमती संगीता ठाकुर एवं श्रीमती शीला पंडित ने हाजीपुर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 16, विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान हाजीपुर, राज्य संपोषित बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय हाजीपुर तथा कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय शुभई हाजीपुर का भ्रमण एवं निरीक्षण किया।
उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र, विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान एवं बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रबंधन एवं बच्चों को दी जा रही सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने विद्यालय में बच्चियों को मन लगाकर पढ़ने और भविष्य में एक अच्छा नागरिक करने को प्रोत्साहित किया। कस्तूरबा गांधी विद्यालय के निरीक्षण में उन्होंने छात्रावास में दी जा रहे सुविधाओं के बारे में बारीकी से जानकारी ली। विद्यालय परिसर में व्याप्त गंदगी को अविलंब साफ करवाने का निर्देश दिया। आंगन में लगे चापाकल में लगे पानी के मोटर में बिजली की वायरिंग को अविलंब दुरुस्त करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग के बाल संरक्षण पदाधिकारी श्री राजेश किशन, बाल संरक्षण पदाधिकारी श्री अमूल्य कुमार, ए पी ओ श्री मनोज कुमार उपस्थित रहे।