विद्यालय शिक्षा समिति(S.M .C ) की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें निम्नलिखित मुद्दों पर चर्चा किया गया!
1 min readविद्यालय शिक्षा समिति(S.M .C ) की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें निम्नलिखित मुद्दों पर चर्चा किया गया!
मधुबनी जिला के मधेपुर प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कपरफोरा मे विद्यालय शिक्षा समिति(S.M .C ) की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें निम्नलिखित मुद्दों पर चर्चा किया गया!
प्रधानाध्यापक मोहम्मद निजामुद्दीन अख्तर के द्वारा बैठक की शुरूआत किया गया उसके बाद बैठक को आगे बढ़ते हुए संतोष कुमार सुमन सर ने S.M.C के बैठक में निम्नलिखित मुद्दों पर चर्चा किए
* विद्यालय के पोषक क्षेत्र में अनामांकित एवं क्षितिज बच्चों को विद्यालय से जोड़कर उसे शिक्षा के मुख्य धारा में लेम हेतु सामाजिक जागरूकता फैलाने पर बल दिया गया
* विद्यालय के विवादित भूमि का समस्या समाधान करने पर विचार विमर्श किया गया ताकि चारदीवारी का निर्माण करवाया जा सके ताकि बच्चे सुरक्षित रहकर पठन-पाठन कर सके
* विद्यालय में न्यूनतम 75% छात्र-छात्राओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु सामाजिक जागरूकता फैलाने पर विचार विमर्श किया गया ताकि बच्चों को शत-प्रतिशत सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके
* विद्यालय में नामांकित छात्र-छात्राओं जो सक्रिय रूप से विद्यालय नहीं आप आ रहे हैं उनकी समस्याओं पर चर्चा किया गया तथा निवारण भी निकल गया
* कोई ऐसे छात्र-छात्राए हैं जिनके आधार नहीं बना हुआ अथवा बनने में समस्या जिस कारण कई सरकारी लाभ से वंचित होने की संभावना समस्या जाना तथा उपयुक्त सहायता को कहा गया लगभग विद्यालय के 30 से 40 छात्र-छात्र हैं जिनके आधार अभी तक नहीं बना हुआ है जिससे कई योजनाओं का लाभ उन्हें नहीं मिल पा रहा है जिसके लिए निर्णय लिया गया इसके संबंध में आधार कैंप लगवा कर इस समस्या का समाधान किया जा सकता है जिसके लिए आजाद सर्वाइवल कलेक्टिव नेटवर्क के सदस्य इस कार्य में सहयोग करेंगे
* अंतिम एवं महत्वपूर्ण समस्या विद्यालय में बाउंड्री वॉल का ना होना जिस कारण बाहर के अराजक तत्व विद्यालय के संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हैं एवं विद्यालय में शौचालय की स्थिति बहुत खराब है इस पर चर्चा तथा समाधान की बात भी की गई
* बच्चों को स्कॉलरशिप पोशाक राशि इत्यादि फायदा मिले इस पर भी चर्चा किया गया
* बैठक में उपस्थित सदस्यों ने इन सभी बिंदुओं पर अपनी सहमति जताई !