महुआ में 300 प्रशिक्षण प्राप्त अनुरक्षकों को मिले प्रमाण पत्र
महुआ में 300 प्रशिक्षण प्राप्त अनुरक्षकों को मिले प्रमाण पत्र
महुआ। रेणु सिंह
नल जल की स्थिति को सुधारने और सुचारू रूप से चलाने के लिए महुआ में 580 अनुरक्षकों का प्रशिक्षण जारी है। जिसमें 398 प्रशिक्षण प्राप्त अनुरक्षकों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया।
यह प्रमाण पत्र सोमवार को यहां फुलवरिया स्थित चंचल सुमन नर्सिंग कॉलेज पर वितरण हुआ। यहां प्रशिक्षण प्राप्त अनुरक्षकों को अपने कार्य को जवाबदेही से करने की नसीहत दी गई। यहां राकेश कुमार तिवारी द्वारा बताया गया कि अनुरक्षको को राजीव कुमार, दानिश हुसैन, खेमचंद के द्वारा प्रशिक्षण दी जा रही है। उन्होंने बताया कि नल जल के पाइप के लीकेज को सुधार करना और उसके खराबी को दूर करना अनुरक्षकों का काम होगा। उन्होंने यह भी बताया कि कल 15 बैच में प्रशिक्षण चल रहा है।जिसमें 10 बैच को प्रमाण पत्र वितरण किया गया है। यहां 580 में 80 महिला अनुरक्षण भी प्रशिक्षण ले रही है। यहां प्रशिक्षण कार्य में राहुल भी मदद कर रहे हैं।