October 21, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

PSFA ब्लू CUBS 2024 का उद्घाटन,AIMIM पार्टी के प्रदेश सचिव सह संगठन प्रभारी और BHUMART डेवलपर के मालिक मो० फारूक रज़ा(डब्लू) ने किया,

1 min read

PSFA ब्लू CUBS 2024 का उद्घाटन,AIMIM पार्टी के प्रदेश सचिव सह संगठन प्रभारी और BHUMART डेवलपर के मालिक मो० फारूक रज़ा(डब्लू) ने किया,

 

PSFA ब्लू CUBS 2024 का उद्घाटन आज वीर कुँवर सिंह पार्क में खेल संघ के पारसिडेंट श्री मृत्युंजय तिवारी और बीएफए के सचिव इम्तियाज हुसैन, AIMIM पार्टी के प्रदेश सचिव सह संगठन प्रभारी और BHUMART डेवलपर के मालिक मो० फारूक रज़ा(डब्लू) ने किया,

आज कुल 8 मैच हुए, और मैच के PSFA BLUE CUBS प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि AIMIM पार्टी के प्रदेश सचिव सह संगठन प्रभारी और BHUMART डेवलपर के मालिक मो० फारूक रज़ा (डब्लू) ने भी अपनी उपस्थिति दी और बच्चों का हौसला बढ़ाया।
पटना के स्कूल और क्लब की U10 और U12 के लड़के और लड़कियाँ इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं।
1 महीने तक चलने वाला ये PSFA BLUE CUBE बेबी लीग में आज ओपनिंग में करीब 1000 खिलाड़ी और अभिभावक के आने से पूरा पार्क भरा हुआ था।
आज ओपनिंग मे पटना के खेल प्रेमी के साथ बिहार होर सतेंदर कुमार बिहार के कोच संतोष कुमार सिंह को खोल रहा हूं। निस कोच नंदू जी राष्ट्रीय खिलाड़ी संजय दयाल। पटना फुटबॉल एसोसिएशन के गोपीनाथ दत्ता, सुनील कुमार कालिका सिंह, द स्प्रिंग बाय होटल अव्र के कोऑर्डिनेटर और पूर्व रणजी प्लेयर रह चुके मनीष कुमार और इस लीग के हेड और प्रीमियर स्पोर्टिंग के हेड ऑफ ऑपरेशंस पंकज सोमवंशी ग्राउंड में मौजुद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.