सरवाईवर कलेक्टिव नेटवर्क के सदस्यों के साथ स्पीच कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया ।
1 min readसरवाईवर कलेक्टिव नेटवर्क के सदस्यों के साथ स्पीच कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया ।
दरभंगा जिला अंतर्गत सिंहवाड़ा प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में लीडरशिप नेक्स्ट प्रोग्राम के तत्वाधान में बाल श्रम से विमुक्त जिला एवं कलस्टर स्तरीय सरवाईवर कलेक्टिव नेटवर्क के सदस्यों के साथ स्पीच कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया ।
वाद विवाद प्रतियोगिता मे विषय बाल दिवस रखा गया ।इस प्रतियोगिता में शिक्षक नज़रे आलम के द्वारा भाषण सुनकर प्रतिभागियों का चयन किया गया जहाँ प्रथम स्थान सोनू कुमार,द्वितीय स्थान रवी कुमार और तृतीय स्थान सचिन कुमार को घोषित किया गया। शिक्षक नज़रे आलम के द्वारा सभी बच्चो को आगे बढ़ने व मनोबल बढ़ाने का गुर सिखाया गया। इस भाषण प्रतियोगिता का उद्देश्य बाल श्रम से विमुक्त बच्चो के अंदर अपनी बातों को मंच पर निडर होकर बोलने और उनके अंदर के गुणो को निखारना था । सभी प्रतिभागियों ने अपनी अपनी बातों को रखे। वही संस्था के कार्यकर्ता गोविंद यादव ने बताया कि लीडरशिप नेक्स्ट कार्यक्रम के तहत बच्चो को शिक्षा से जोड़कर प्रतियोगिता मे भाग लेने के काबिल भी बनाना है ताकि बच्चे किसी भी प्रतियोगिता मे बढ़ चढ़कर हिस्सा ले सके । साथ ही अपने समाज का नाम रौशन करे। सके। इस प्रतियोगिता में सोनू कुमार,सचिन कुमार, मो असगर,रवि कुमार, अमरनाथ कुमार, रोहित कुमार एवं अन्य बच्चो ने भाग लिया।