करवा चौथ पर चांद का दीदार कर तोड़ा व्रत व्रत को लेकर खरीदारों की उमड़ी भीड़ से बाजार हुआ गुलजार
करवा चौथ पर चांद का दीदार कर तोड़ा व्रत व्रत को लेकर खरीदारों की उमड़ी भीड़ से बाजार हुआ गुलजार
महुआ। रेणु सिंह
करवा चौथ पर रविवार की रात सुहागिनों ने निर्जला उपवास रख चांद का दीदार किया। इस दौरान पति के हाथ से फल और जल ग्रहण की और उसके बाद उपवास तोड़ा।
पर्व को लेकर व्रती सुहागिनों में खासा उत्साह रहा। बताया गया कि यह पर्व कार्तिक कृष्ण पक्ष चतुर्थी को मनाया जाता है। पर्व पर व्रती सुहागिने सोलहो श्रृंगार से परिपूर्ण होकर रात को चांद और पति को चलनी से दीदार की।
चांद और पति का पूजन किया फिर पति के हाथ से फल और जल ग्रहण कर उपवास तोड़ा। इस पर्व को लेकर प्रति सुहागानों में खासा उत्साह रहा। सुहागिनों ने बताया कि इस व्रत को करने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है। यह पर्व सुहागिनों के लिए अति फलदाई है। पर्व को लेकर महुआ बाजार में तो फल और पूजन सामग्रियों की खरीदारी के लिए काफी भीड़ उमड़ी। जिससे बाजार गुलजार हो उठा। भीड़ के कारण अस्त व्यस्त होने से इस दौरान जाम की भी स्थिति बनी रही।