महुआ अनुमंडल पत्रकार क्लब की बैठक में कई विषयों पर हुई चर्चा
महुआ अनुमंडल पत्रकार क्लब की बैठक में कई विषयों पर हुई चर्चा
महुआ। रेणु सिंह
अनुमंडल पत्रकार क्लब की बैठक रविवार को पंचमुखी चौक से बाईपास जाने वाली सड़क पर महुआ के नारायण गार्डन में हुई। इस बैठक में पत्रकार की समस्याओं से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई।
क्लब के अध्यक्ष मोहन कुमार सुधांशु की अध्यक्षता में चली बैठक को क्लब के महासचिव कामेश्वर चौधरी गौतम, अशरफ अली, ब्रजेश, प्रशांत, रंजीत, राकेश मुन्ना, प्रिंस, रवि शंकर, शनि, नवीन, शिवनाथ, संजय झा, सुधीर झा, नवनीत कुमार, अमरेश, शैलेंद्र कुमार, सुधीर मालाकार, अखिलेश कुमार आदि ने अपने विचार रखें। बैठक में पत्रकारों पर समाचार संकलन के दौरान आने वाली समस्याओं और उसके निराकरण को लेकर कई प्रस्ताव दिए गए। यह भी निर्णय लिया गया कि प्रत्येक महीने विभिन्न प्रखंडों में पत्रकार क्लब की बैठक होगी। अगली बैठक में पत्रकारों के विभिन्न समस्याओं और उनके समाधान पर भी चर्चा होगी।