अमरजीत यादव ने किया झाड़ू उद्योग का उद्घाटन ।
1 min readअमरजीत यादव ने किया झाड़ू उद्योग का उद्घाटन ।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार ।
पातेपुर (वैशाली) संत कबीर इंटरप्राइजेज झाड़ू उद्योग, इमादपुर ,पातेपुर के द्वारा आयोजित उद्घाटन समारोह में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत कुमार यादव जंदाहा के पूर्व प्रमुख प्रेम शंकर पासवान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर झाड़ू उद्योग का उद्घाटन किया।इस मौके पर रंजय कुमार यादव प्रदेश महासचिव, संतोष कुमार सकरा प्रखंड अध्यक्ष, शिव कुमार बहुजन शक्ति विहार, देव कुमार, ने कहा कि हम सभी युवा का नारा है, गांव गांव जाकर गरीब महिला शोषित वंचित आगे बढ़ाने का संकल्प लेना है।हम और आप सभी भ्रष्टाचार रिश्वतखोरी गंदकी को झाड़ू से सफाया करने का संकल्प लिया। उपस्थित लोगों ने कहा कि झाड़ू उद्योग यह घरेलू एवं कुटीर उद्योग के रूप में कार्य करेगी। जिसमें बहुत सारे लोगों को स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होंगे
। वे अपने रोजी रोटी को चला सकेंगे ।जगह-जगह छोटी-छोटी इकाइयां उद्योग की बैठाया जाए, जिससे कि बेरोजगारी को हमेशा के लिए दूर किया जा सके।