महुआ अनुमंडल पत्रकार क्लब अगले वर्ष मार्च में भव्य कार्यक्रम आयोजित करेगी : सुधांशु ।
1 min readमहुआ अनुमंडल पत्रकार क्लब अगले वर्ष मार्च में भव्य कार्यक्रम आयोजित करेगी : सुधांशु ।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार ।
महुआ (वैशाली )अनुमंडल पत्रकार क्लब की बैठक महुआ नगर स्थित नारायण गार्डन में आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता महुआ अनुमंडल पत्रकार क्लब के अध्यक्ष मोहन कुमार सुधांशु एवं संचालन राकेश कुमार मुन्ना ने की ।इस मौके पर उपस्थित नवगंतुक पत्रकारों का स्वागत किया गया तथा आपसी एकता बनाकर संगठन को आगे बढ़ने का निर्णय लिया गया। यह क्लब 25 वर्षों से पत्रकारों के हित में कार्य कर रही है ।वर्षों पूर्व कई भव्य कार्यक्रम भी आयोजित होते आए लेकिन कुछ कारणवश विगत वर्षों में कार्यक्रम संभव नहीं हो पाया। जिसे सभी सदस्यों ने क्लब के अध्यक्ष मोहन कुमार सुधांशु के अगुवाई में अगले वर्ष मार्च महीने में भव्य कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया। सदस्यों ने यह निर्णय लिया कि प्रत्येक महीने अनुमंडल क्षेत्र के छह प्रखंडों में बारी-बारी से बैठक कर समाचार संकलन में आने वाली व्यवधान एवं समाचार का आदान-प्रदान किस प्रकार हो ,इस पर अपने विचारों को साझा करने का निर्णय लिया ।इस क्लब में प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं सोशल मीडिया से जुड़े पत्रकार अपनी भूमिका निभा रहे हैं ।उपस्थित पत्रकारों में बृजेश कुमार, नवनीत कुमार, प्रशांत कुमार ,रंजीत कुमार, मुरारी कुमार चौधरी ,रमेश प्रसाद सिंह, कामेश्वर चौधरी गौतम, अखिलेश कुमार ,अमृत कुमार, प्रिंस कुमार, विक्की कुमार, सुमंत कुमार ,नवीन कुमार सिंह, शिवनाथ सहनी ,श्री राम सिंह रिंकू ,सन्नी सिंह ,रवि शंकर कुमार, मनीष कुमार ,राकेश कुमार मुन्ना ,सुधीर मालाकार, संजीव कुमार, अमरेश कुमार शर्मा, शैलेंद्र कुमार पांडे, सुधीर कुमार झा,संजय झा सहित अन्य पत्रकार उपस्थित थे।