पातेपुर के राघोपुर नरसंडा पैक्स ने 190 जिंदा पैक्स सदस्यों को मृत घोषित कर नाम हटाया ।
पातेपुर के राघोपुर नरसंडा पैक्स ने 190 जिंदा पैक्स सदस्यों को मृत घोषित कर नाम हटाया ।
रिपोर्ट नागेन्द्र कुमार/ सुधीर मालाकार।
पातेपुर (वैशाली)प्रखण्ड के राघोपुर नरसंडा पंचायत में दर्जनों जीवित व्यक्ति को मृत घोषित कर पैक्स सदस्य से हटाये जाने और कुल 190 सदस्यों को सदस्यता खत्म किये जाने से भारी आक्रोश है।.ताज्जुब की बात तो यह है कि जो किसी सरकारी पद पर कार्यरत है उसे भी मृत घोषित कर प्राथमिक सदस्य हटाये जाने का मामला प्रकाश में आया है।
स्थानीय राम नरेश झा,धनेश मिश्रा नीरज मिश्रा ने प्रखण्ड मुख्यालय से उसकी लिस्ट निकली है, जिसमें मामला उजागर हुआ है ।जिसमें हाई स्कूल के हेडमास्टर राम नाथ साह और बटबरबा कि शिक्षिका सुनीता कुमारी ,वार्ड 12 की सदस्या जुली कुमारी,वार्ड सदस्य,अमरजीत कुमार सेवानिवृत शिक्षिका सुभद्रा देवी समेत 190 लोगों में भारी आक्रोश है । उच्च स्तरीय जांच की मांग की है और कहा है कि उक्त लोगों को मतदाता सूची नही जोड़ा गया तो धरना पर बैठेंगे।वही रामदेव महतो,रितेश कुमार,नीलेश कुमार फुल कुमारी देवी,रीतेश कुमार ने सहकारिता पदाधिकारी के यहाँ नाम जोड़ने हेतु आवेदन किया है।.पैक्स अध्यक्ष राजीव रंजन कुमार,सचिव रागनी कुमारी,एवम सहकारिता पदाधिकारी के हस्ताक्षर से सदस्यता समाप्त किया गया है।