जदयू चिकित्सा सेवा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव बनाये गए डॉ. सुरेंद्र।
जदयू चिकित्सा सेवा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव बनाये गए डॉ. सुरेंद्र।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार।
हाजीपुर (वैशाली)जनता दल (यूनाइटेड) चिकित्सा सेवा प्रकोष्ठ कार्यालय पटना में रविवार को प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. एल० बी० सिंह ने महुआ प्रखंड अन्तर्गत मधौल निवासी डॉ. सुरेंद्र कुमार पासवान को प्रदेश महासचिव का कमान सौंपा है। प्रदेश अध्यक्ष ने कमान सौंपते हुए जदयू चिकित्सा सेवा प्रकोष्ठ के संगठन की मजबूती के लिए कार्य करने के लिए कहा है। मालूम हो कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए संगठन को मजबूत एवं धारदार बनाने को कहा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं प्रदेश अध्यक्ष चिकित्सा सेवा प्रकोष्ठ डॉ. एल० बी० सिंह के प्रति आभार व्यक्त करते हुऐ नव मनोनीत प्रदेश महासचिव सुरेंद्र कुमार पासवान ने कहा की पार्टी ने उन पर जो विश्वास जताकर उन्हें जिम्मेदारी दी है। वह उसे कार्यकर्ताओं के सहयोग से पार्टी मार्गदर्शन में पूरी ईमानदारी से निभाने को अग्रसर होंगे। वही हाजीपुर के एकारा निवासी डॉ० बिमला देवी को प्रदेश सचिव का पदभार सौंपा गया है।