October 19, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

अपर महाप्रबंधक, पूर्व मध्य रेल श्री अमरेन्द्र कुमार ने प्रतियोगिता के विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्राफी प्रदान कर किया पुरस्कृत

1 min read

अपर महाप्रबंधक, पूर्व मध्य रेल श्री अमरेन्द्र कुमार ने
प्रतियोगिता के विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्राफी प्रदान कर किया पुरस्कृत

दक्षिण पूर्व रेलवे ने दक्षिण मध्य रेलवे को पराजित करते हुए
46वां अखिल भारतीय रेलवे महिला कबड्डी प्रतियोगिता का खिताब किया अपने नाम

दक्षिण मध्य रेलवे की सुश्री पूजा प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ ऑलरांउडर
तथा पूर्व रेलवे की सुश्री डिम्पल प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ कैचर घोषित

अपर महाप्रबंधक, पूर्व मध्य रेल श्री अमरेन्द्र कुमार ने
प्रतियोगिता के विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्राफी प्रदान कर किया पुरस्कृत

हाजीपुर -19.10.2024

पटेल इंडोर स्पोर्टस काम्पलेक्स, पाटलिपुत्र रेल परिसर, दीघा, पटना में चल रहे 46वां अखिल भारतीय रेलवे महिला कबड्डी प्रतियोगिता के अंतिम दिन आज दिनांक 19.10.2024 को प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया जिसमें दक्षिण पूर्व रेलवे, कोलकाता ने दक्षिण मध्य रेलवे, सिकंदराबाद को एक कड़े मुकाबले में 37-36 से पराजित करते हुए प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया । तीसरे और चौथे स्थान के लिए खेले गए मैच में पूर्व रेलवे ने पश्चिम रेलवे को एक नजदीकी मुकाबले में 32-31 से पराजित कर तीसरा स्थान प्राप्त किया । दक्षिण मध्य रेलवे की सुश्री पूजा नरवल को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, दक्षिण पूर्व रेलवे की सुश्री अंशु देवी सर्वश्रेष्ठ ऑलरांउडर, दक्षिण पूर्व रेलवे की सुश्री महिमा को सर्वश्रेष्ठ रेडर तथा पूर्व रेलवे की सुश्री डिम्पल को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ कैचर घोषित किया गया ।

इसके उपरांत पूर्व मध्य रेल के अपर महाप्रबंधक श्री अमरेन्द्र कुमार द्वारा प्रतियोगिता के विजेता एवं उपविजेता टीम एवं उनके खिलाड़ियों को ट्राफी प्रदान पर पुरस्कृत किया गया । इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति एवं सभी खिलाड़ियों को बधाई दी ।

इस अवसर पर प्रधान मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर सह पूर्व मध्य रेल क्रीड़ा संघ के अध्यक्ष श्रीमती सविता गेडाम एवं पूर्व मध्य रेल क्रीड़ा संघ के महासचिव श्री प्रोशेनजीत चक्रवर्ती सहित अन्य उच्चाधिकारीगण उपस्थित थे।

विदित हो कि पटेल इंडोर स्पोर्टस काम्पलेक्स, पाटलिपुत्र रेल परिसर, दीघा, पटना में दिनांक 16.10.2024 से 19.10.2024 तक 46वां अखिल भारतीय रेलवे महिला कबड्डी प्रतियोगिता खेला जा रहा था। इस प्रतियोगिता में पूर्व मध्य रेल, पश्चिम रेलवे, मध्य रेलवे, उत्तर रेलवे, पूर्व रेलवे, दक्षिण पूर्व रेलवे, दक्षिण मध्य रेलवे, पूर्वोत्तर रेलवे एवं पूर्व तटीय रेलवे सहित भारतीय रेल के कुल नौ क्षेत्रीय रेलों के खिलाड़ी एवं तकनीकी अधिकारियों ने भाग लिया ।

प्रतियोगिता के अंतिम चार टीमों में दक्षिण पूर्व रेलवे, दक्षिण मध्य रेलवे, पूर्व रेलवे तथा पश्चिम रेलवे शामिल रहीं जिनके बीच सेमीफाइनल मैच खेला गया. पहले सेमीफाइनल मैच में दक्षिण मध्य रेलवे ने पश्चिम रेलवे को 44-31 से तथा दूसरे सेमीफाइनल मैच में दक्षिण पूर्व रेलवे ने पूर्व रेलवे को 32-27 से पराजित करते हुए फाइनल में पहुंची थी।

(सरस्वती चन्द्र)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.