उत्क्रमित मध्य विद्यालय नीरपुर में विद्यालय शिक्षा समिति के बैठक का आयोजन किया गया
1 min readउत्क्रमित मध्य विद्यालय नीरपुर में विद्यालय शिक्षा समिति के बैठक का आयोजन किया गया
वैशाली जिला के पातेपुर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय नीरपुर में विद्यालय शिक्षा समिति के बैठक का आयोजन किया गया । विद्यालय के
प्रधानाध्यापक रघुनाथ सिंह के द्वारा बैठक की शुरुआत कि गई तथा विद्यालय के शिक्षक चंदन के द्वारा निम्नलिखित मुद्दों पर चर्चा किए । अब तक नामांकन से वंचित 06 वर्ष से 14 वर्ष तक के बच्चों को स्कूल में नामांकन रहना अनिवार्य है। साथ ही ड्रॉप आउट बच्चे को चिन्हित करके विद्यालय से जोड़ने पर आप सभी का सहयोग अपेक्षित है । माता पिता यह सुनिश्चित करे कि उनके बच्चो की शत प्रतिशत उपस्थिति स्कूल में हो अन्यथा बच्चे शिक्षा से वंचित रह सकता है इसके लिए सभी अभिभावक गण को जागरूक होना होगा साथ ही अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजना होगा ।
इस बैठक में बच्चो को खेल का सामान उपलब्ध कराने पर चर्चा हुआ जिससे बच्चे का मानसिक और शारीरिक विकास के साथ-साथ बच्चों का मनोबल भी बढ़े । विद्यालय के प्रधानाध्यापक रघुनाथ जि के द्वारा कहा गया की बच्चे को लंच के समय स्कूल से खेलने का सामान भी नियमित रूप से मिलता है। बच्चो को मध्याहन भोजन की शुद्धता पर चर्चा किया गया । बच्चों के द्वारा कहा गया कि शौचालय का उपयोग स्कूल के सभी छात्र, छात्राओं के द्वारा किया जाता है और साथ ही शौचालय साफ सफाई व्यवस्था पर नियमित चर्चा किया जाता है । विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्य द्वारा बताया गया कि बच्चो को स्कॉलरशिप,पोशाक राशि इत्यादि का लाभ नियमित रूप से मिलता है ।