वैशाली के प्रतिभागियों ने राज्यस्तरीय कराटे प्रतियोगिता में लहराया अपना परचम।
1 min readवैशाली के प्रतिभागियों ने राज्यस्तरीय कराटे प्रतियोगिता में लहराया अपना परचम।
रिपोर्ट प्रभंजन कुमार
हाजीपुर खेल विभाग बिहार , बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना एवं जिला प्रशासन ,भागलपुर के संयुक्त तत्वावधान में राज्यस्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में वैशाली के प्रतिभागियों ने कुल 10 मेडल प्राप्त कर अपना परचम लहराया। अंडर 14 आयु वर्ग में 26-30 किलोग्राम में नंदिनी राय को गोल्ड मेडल, 38-42 किलोग्राम में समृद्धि को ब्रांन्ज मेडल, +50 किलोग्राम में जानवी रांय को ब्रांन्ज मेडल प्राप्त हुआ। इसके टीम प्रभारी रुपाली कुमारी एवं कोच राजा कुमार है। अंडर 17 में 32 किलोग्राम में असी कुमारी को गोल्ड मेडल,56-60 किलोग्राम में मानसी कुमारी को सिल्वर मेडल,60-64 किलोग्राम में आराध्या कुमारी को सिल्वर मेडल,64-68 किलोग्राम में अनन्य प्रियदर्शी को ब्रांन्ज मेडल, अंडर 19 वर्ग में 44-48 में करुणा सिंह को सिल्वर मेडल,48-52 किलोग्राम में अंशिका राज को सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं बिहार कराटे संघ, पटना द्वारा तकनीकी पदाधिकारी के रूप में वैशाली के कराटे संघ के सचिव रवि कुमार राय ने जज एवं रेफरी के रूप में नियुक्त हुए। इस सफलता पर जिला पदाधिकारी, वैशाली ने पूरी टीम को बधाइयां देते हुए शुभकामनाएं दी है और उज्जवल भविष्य की कामना की है। इसके साथ ही जिला खेल पदाधिकारी ,वैशाली एवं समस्त समाहरणालय के पदाधिकारियों ने राज्यस्तरीय कराटे प्रतियोगिता में सफलता पर बधाइयां दी है।