पटना-नई दिल्ली एवं मुजफ्फरपुर-आनंद विहार के मध्य चलायी जा रही
1 min readपटना-नई दिल्ली एवं मुजफ्फरपुर-आनंद विहार के मध्य चलायी जा रही
क्लोन स्पेशल के परिचालन अविध में विस्तार
दोनों क्लोन स्पेशल अब नवंबर माह के अंत तक चलायी जायेगी
हाजीपुर: 18.10.2024
आगामी त्यौहारों पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये पटना-नई दिल्ली एवं मुजफ्फरपुर-आनंद विहार क्लोन स्पेशल के परिचालन अविध में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है जिनका विवरण निम्नानुसार है –
1. गाड़ी सं. 02393 पटना-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे पटना से 01.11.2024 से 30.11.2024 तक गुरूवार को छोड़कर सप्ताह के प्रत्येक दिन चलाया जायेगा ।
2. गाड़ी सं. 02394 नई दिल्ली-पटना क्लोन स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे नई दिल्ली से 02.11.2024 से 01.12.2024 तक शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह के प्रत्येक दिन किया जायेगा ।
3. गाड़ी सं. 05283 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार क्लोन स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब मुजफ्फरपुर से 22.10.2024 से 30.11.2024 तक प्रतिदिन चलाया जायेगा ।
4. गाड़ी सं. 05284 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर क्लोन स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे आनंद विहार से अब 23.10.2024 से 01.12.2024 तक प्रतिदिन चलाया जायेगा ।
(सरस्वती चन्द्र)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी