महाप्रबंधक ने किया बरकाकाना-मेसरा रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण
1 min readमहाप्रबंधक ने किया बरकाकाना-मेसरा रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण
सीसीएल के अधिकारियों के साथ की उच्चस्तरीय बैठक
हाजीपुर: 18.10.2024
पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह ने आज दिनांक 18.10.2024 को धनबाद मंडल के बरकाकाना-मेसरा रेलखंड का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने रेलवे ट्रैक एवं उसके अनुरक्षण सहित रेल संरक्षा से संबंधित अन्य विन्दुओं का जायजा लिया । इसी क्रम में महाप्रबधक ने रांची में सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की । बैठक में कोयला खदानों की रेलवे से और बेहतर कनेक्टिविटी, खदान क्षेत्र में रेल सुविधाओं में सुधार, साइडिंग का विस्तार, कोल लोडिंग में वृद्धि सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन चर्चा हुई ।
निरीक्षण के दौरान धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री कमल किशोर सिन्हा सहित मुख्यालय एवं मंडल के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे ।
(सरस्वती चन्द्र)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी