राजद नेताओं ने बिहार के मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया और सरकार के विरोध में नारे लगाये:निर्दोष यादव
1 min readराजद नेताओं ने बिहार के मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया और सरकार के विरोध में नारे लगाये:निर्दोष यादव
ℝℙℝ➖ℕ ℝℕ
बिहार मे ज़हरीली शराब से मौत के विरूद्ध में आज हाजीपुर के गांधी चौक पर युवा राजद के प्रदेश महासचिव निर्दोष यादव के नेतृत्व राजद नेताओं ने बिहार के मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया और सरकार के विरोध में नारे लगाये मीडिया से बात करते हुए युवा राजद नेता निर्दोष यादव ने बताया की बिहार में शराबबंदी फेल है जिस तरह से पुलिस-प्रशासन के सहयोग से और सत्ता में बैठे नेताओं के शह पर बिहार के लोगों को ज़हरीली शराब बेची जा रही है गरीब लोग ज़हरीली शराब पीकर अपनी जान गवा रहे है अब तो बिहार में शराब के अलावा कोटा और स्मैक पीकर छोटे छोटे बच्चे अपना भविष्य बर्बाद कर रहे हैं सरकार नशा पर लगाम लगाने में पुरी तरह से फेल है सरकार को बिहार के लोगों की कोई चिन्ता ही नहीं है हम सरकार से माँग करते हैं की शराबबंदी सही तरीक़े से लागू करे और मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपये का मुआवज़ा दे और दोषी पुलिस-प्रशासन को कड़ी से कड़ी सजा दे कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजद नेता राकेश रमण चौबे,मुखिया राजीव रंजन यादव,लखेन्दर दास,बलराम गिरी,रामलाल राय,शिक्षक रामबली राय,जितेंद्र यादव,मो.शदान खान,सरोज यादव,वशिष्ठ राय,अमोद चौरसीया,जसीम अहमद,रणधीर यादव,पैक्स अध्यक्ष कन्हैया लाल सिंह,डा अरुण सिंह,सौरभ यादव,तेजनारायण साह,छोटू यादव,शिवप्रसाद राम,सुबोध यादव,अभिमन्यु यादव,यादव,सरपंच रणवीर यादव,रूद्रमणी, मंजय पासवान,राजीव रावत,निक्कू यादव,अजय यादव,अरविंद पासवान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता