October 15, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

शनिदेव मंदिर को पर्यटक क्षेत्र घोषित कर विकास करने,भीख मांगने वालों के लिए योजना बनाने, एवं श्रद्धालुओं के लिए सभी जरूरी सुविधाए उपलब्ध कराने, एवं सौंदर्यीकरण की मांग की

1 min read

 

 

विषय उत्तर प्रदेश में मथुरा के पास कोसीकला में प्रसिद्ध कोकिलावन धाम में स्थित शनिदेव मंदिर को पर्यटक क्षेत्र घोषित कर विकास करने,भीख मांगने वालों के लिए योजना बनाने, एवं श्रद्धालुओं के लिए सभी जरूरी सुविधाए उपलब्ध कराने, एवं सौंदर्यीकरण की मांग की गयी.

निवेदन है कि दिनांक 12/10/2024 शनिवार को अपने सपरिवार के साथ शनिदेव मंदिर में जाकर पूजा अर्चना करने एवं देखने,समझने का सौभाग्य प्राप्त हुआ l शनिदेव मंदिर के अलावे उक्त परिसर में गिरिराज गुरु बरखंडी बाबा, गोकुलेश महाराज, श्री देव बिहारी जी और नवग्रह के मंदिरों भी है l परिसर में दो तालाब और एक गौशाला भी अवस्थित है l

महोदय आपको सूचित करना है कि 20 एकड़ में फैले हुए प्रसिद्ध शनिदेव मंदिर होने के कारण पूरे भारतवर्ष से श्रद्धालु यहां पूजा करने आते हैं l कोकिलावन धाम में हर शनिवार को लाखों की संख्या में श्रद्धालु आकार पूजा अर्चना करते हैं,जय शनि देव का उच्चारण करते हुए परिक्रमा भी करते हैं l
*लेकिन परिक्रमा मार्ग को देखकर मुझे लगा कि आजादी के वर्षों बाद भी यह मार्ग विकास की रोशनी से कोसों दूर है, दूसरी तरफ इस परिक्रमा मार्ग में हजारों की संख्या में वेवस,लाचार लोग भीख मांगने के लिए बैठे रहते हैं, यह दृश्य देखकर आत्मा रो दिया, हमें लगा कि क्या ? यही आजाद भारत का दृश्य है l जब भारत सरकार कहती है कि सबका साथ सबका विकास तो क्या ? यह भीख मांगने वाले लोग आजाद भारत के नागरिक नहीं है ? ऐसे बेबस लाचार लोगों के लिए सरकार क्यों नहीं योजना बनाती है, ताकि इन लोगों के भी चेहरे पर मुस्कान आ सके, ये लोग भी जीना चाहते हैं,दूसरी तरफ परिक्रमा मार्ग को विकसित करने एवं श्रद्धालुओं के लिए जरूरत की सुविधा उपलब्ध कराने, दो तालाब सहित पुरे परिसर को सौंदर्यीकरण करने, यत्र तत्र गंदगियों की अंबार लगी रहती है उसे भी स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की आवश्यकताए है,क्योंकि पूरे भारतवर्ष के लोग इस प्रसिद्ध शनिदेव मंदिर में पूजा अर्चना के लिए आते हैं l भक्तों का मानना है कि कोकिलावन धाम में सूरजकुंड में स्नान करने से उनके मनोकामनाएं पूरी होती है, मंदिर प्रांगण में एक पवित्र वृक्ष है,जहां भक्त जल दान करते हैं, और अपनी उंगलियों से खाली दीवाल पर अपनी इच्छाएं लिखती है l इस पवित्र भूमि पर ध्यान देने की आवश्यकताए है*
अतः माननीय प्रधानमंत्री महोदय से प्रार्थना है कि उपरोक्त बातों का अवलोकन करते हुए अपने स्तर से पर्यटक क्षेत्र घोषित कर पूरे परिसर को विकास के दिशा में उचित कार्रवाई कर सौंदर्यीकरण, कर सुंदर और स्वच्छ बनाने एवं भीख मांगने वाले व्यक्तियों के कल्याणार्थ हेतु योजना बनाने का कसहत किया जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.