October 14, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

मैहया दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के चालीसवां वर्षगांठ पर उन्नीसवां बोनस वितरण का आयोजन

1 min read

मैहया दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के चालीसवां वर्षगांठ पर उन्नीसवां बोनस वितरण का आयोजन

पातेपुर प्रखंड के महैया मालपुर गावँ स्थित महैया दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड के 40 वें वर्षगांठ पर 19 वां बोनस वितरण समारोह का आयोजन दुग्ध संग्रह केंद्र के सभागार में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अथिति वैशाल पाटलिपुत्र दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ पटना के अध्यक्ष संजय कुमार, विशिष्ट अतिथि संघ के प्रबंध निदेशक रुपेश राज समेत कई अधिकारी भी मौजूद रहे। बोनस वितरण में कुल 541 किसानों के बीच 8 लाख 23 हजार 752 रुपये नगद सहित बाल्टी, लोटा, ग्लास, आदि सामग्रियों का वितरण किया गया। साथ ही बोनस वितरण में गरीबों के बीच कम्बल आदि का वितरण किया गया। बोनस वितरण कार्यक्रम में समिति द्वारा वर्ष 2022- से वर्ष 2024 तक का बोनस के रूप में वितरित किया गया। बोनस वितरण समारोहों में उपस्थित मुख्य अतिथि वैशाल पाटलिपुत्र दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष संजय कुमार एवं अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दिप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर कार्यक्रम का विधिवत उद्घटन किया। तत्पश्चात पशुपालक किसानों के बीच बोनस का वितरण किया गया। बोनस वितरण में प्रथम पुरस्कार के रूप में सोलीन राय को 12 हजार 338 रुपये नगद समेत स्टील बाल्टी दिया गया। द्वितीय पुरस्कार विजेता रंजीत कुमार को 9806 रुपये के साथ बाल्टी दिया गया तथा तृतीये पुरस्कार के रूप में असेश्वर राय को 9063 रुपये के साथ स्टील का बाल्टी प्रदान किया गया। इस मौके पर किसानों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि संजय कुमार ने बताया कि आज पूरे वैशाली जिले में महैया दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति जिले में स्वेत क्रांति लाने में प्रथम स्थान पर है।इसका जीता जागता उदाहरण आज इस कार्यक्रम में जुटी किसानों भीड़ से पता चलता है।वही बोनस पाकर किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे है। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि प्रबंध निदेशक रुपेश राज ने किसानों को मवेशी की सही देखभाल, उपयुक्त चारा एवं पशुओ में होने वाली बीमारियों से सुरक्षा के तकनीकी उपाय पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम मैहया दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के अध्यक्ष नागेश्वर राय, सचिव राम लौलीन राय,सहायक सचिव अवध राय, के द्वारा उपस्थित मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं गणमान्य को अंगवस्त्र देकर एवं फुल माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर प्रमुख पति व्यापार मंडल अध्यक्ष गणेश राय, मुखिया जीवछ राय, जगन्नाथ चौधरी, परमानंद राय, ऋषि देव राय, रंजीत कुमार, अशोक पंडित, पंकज राय,सरोज राय, वहीं निदेशक मंडल सदस्य वासुकीनाथ सिंह, कामता यादव, सुरेंद्र दास,रीमा चौधरी, बनारसी भगत, प्रभारी संग्रहण डाक्टर अजय कुमार,गुरुप लीडर हाजीपुर अवधेश चौधरी, आदि के साथ ही भारी संख्या में पशुपालक किसान उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.