सिंघाड़ा में धू-धू कर जला रावण का पुतला
1 min readसिंघाड़ा में धू-धू कर जला रावण का पुतला ।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार ।
महुआ (वैशाली ) प्रखंड क्षेत्र के सिंघाड़ा ग्राम में महाराणा प्रताप खेल मैदान में धूं-धूं कर जला रावण का पुतला।अन्याय पर न्याय की, दुराचार पर सदाचार की ,अधर्म पर धर्म की, बुराई पर अच्छाई की ,असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक दशहरा पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
महुआ के राजद विधायक डॉ मुकेश रौशन ने ज्यों ही धनुष पर बाण छोड़ा, रावण के पुतले में आग लग गई और रावण धू धू कर जलने लगा। दर्शकों के जय श्री राम के जयकारों से गूंज उठा महाराणा प्रताप खेल मैदान । मैदान में रावण वध देखने को भारी संख्या में उमड़ी लोगों की भीड़ , रावण दहन सह शक्ति पूजन मंच पर महुआ विधायक डॉ मुकेश रौशन , पूर्व विधायक अच्युतानंद सिंह , अजीत कुमार आर्य , अभय कुमार आर्य , वीआईपी नेता श्री विज्ञान स्वरूप सिंह , ब्रह्मानंद स्वामी , प्रो संजय सिंह,हरिओम सिंह , रंजीत कुमार सिंह , इंद्रजीत सिंह , सुरेंद्र पासवान शास्त्री, डॉ एमपी सिंह, शत्रुघ्न राय ,शशि भूषण कुमार, विजय कुमार उर्फ मिंटू राय सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
रावण दहन कार्यक्रम के सुरक्षा को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवान तैनात दिखे। अत्यदिक भीड़ होने के कारण रावण पुतला दहन के बाद लोगों को अपने परिजनों को भीड़ में खोजते हुए देखे गए। दूसरी तरफ महुआ अनुमंडल क्षेत्र के पातेपुर प्रखंड अंतर्गत मौदह बुजुर्ग , मंडईडीह, ख्वाजपुर बस्ती, बरड्डीहा ,जंदाहा प्रखंड के मलकौनी ,गोरौल प्रखंड के अनहारी गाछी , सोंधों तथा राजापाकर के हाई स्कूल ग्राउंड पर रावण पुतला दहन का भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।सभी जगह पर बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित हुए।