महुआ अनुमंडल क्षेत्र में रावण पुतला दहन दशहरा शनिवार को जबकि बड़हर चौक ,समसपुरा में रविवार के शाम ।
1 min readमहुआ अनुमंडल क्षेत्र में रावण पुतला दहन दशहरा शनिवार को जबकि बड़हर चौक ,समसपुरा में रविवार के शाम ।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार ।
महुआ (वैशाली )अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न प्रखंड क्षेत्र में दुर्गा पूजा स्थान में रावण पुतला दहन की तैयारी पूर्ण हो चुकी है। कलाकार रावण के पुतला के निर्माण कार्य को अंतिम रूप देने में जुटे हैं।बताते चले की अनुमंडल क्षेत्र के महुआ प्रखंड अंतर्गत महाराणा खेल मैदान, सिंघाड़ा में विजयदशमी के शाम 5:00 बजे रावण पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया है,जबकि इसी प्रखंड क्षेत्र के बरहर चौक समसपुरा में रावण पुतला दहन रविवार के शाम 5:00 बजे संपन्न होगी ।पातेपुर क्षेत्र के मंडईडीह ,गोवाचक मौदह बुजुर्ग ,पातेपुर ,बरडीहा, खवाजपुर सहित कई जगहों पर शनिवार के शाम 5:00 बजे रावण पुतला दहन कार्यक्रम संपन्न होगा ।वहीं गोरौल क्षेत्र के सोंधो अंधारी गाछी में शनिवार के शाम ही रावण पुतला दहन कार्यक्रम संपन्न होगा । राजापाकर प्रखंड मुख्यालय में शनिवार के शाम रावण पुतला दहन कार्यक्रम संपन्न होगा। हमारे पातेपुर सहयोगी संवाददाता नागेंद्र कुमार ने बताया कि पातेपुर प्रखंड क्षेत्र के मंडईडीह ,गोआचक में 1970 से ही रावण पुतला दहन कार्यक्रम चल रहा है ।जबकि पातेपुर प्रखंड के कुछ जगहों पर विगत 15 वर्षों से यह कार्यक्रम चल रहा है ।उन्होंने बताया मां दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष सागर चिमनी संचालक मनोज कुमार चौधरी, सचिव रवींद्र राय, पूर्व स्थानीय मुखिया रामनाथ राय के नेतृत्व में रावण ,मेघनाथ ,कुंभकरण की विशाल पुतला बनाकर तैयार है। यहां पर लाखों की संख्या में दर्शक पुतला दहन का आनंद ले सकेंगे ।पुतला दहन कार्यक्रम के स्थान पर अधिक भीड़ होने कारण प्रशासनिक तैयारी भी देखने को मिल रही है ताकि किसी भी श्रद्धालुओं को कहीं से कोई दिक्कत नहीं हो । हमारे सहयोगी ने बताया कि जिले में दशहरा के अवसर पर रावण पुतला दहन के अवसर पर दर्शकों की भारी भीड़ होती है, जिससे जिला प्रशासन एवं थानों की पुलिस अधिकारी शांति व्यवस्था बनाए रखने में पसीने छूट जाते हैं। इस वर्ष भी जगह-जगह रावण पुतला दहन कार्यक्रम रखा गया है ,जहां पर प्रशासन को शांति व्यवस्था बनाए रखना चुनौती पूर्ण होगी । बताते चले कि महुआ प्रखंड क्षेत्र के बड़हर चौक , समसपुरा में रावण पुतला दहन का निर्माण कार्य अंतिम रूप पर है ,जो कि एकादशी रविवार के दिन शाम 5:00 बजे पुतला दहन कार्यक्रम संपन्न होगा ।स्थानीय लोगों ने बताया कि यह पुतला निर्माण कई वर्षों से छोटे-छोटे बच्चों द्वारा तैयार किए जाते हैं। जिसमें अपनी सक्रिय भूमिका निभाने वालों में विक्रम कुमार, राजकुमार पासवान ,मिथुन, दीपक ,जीतन, अरुण, सोहन, धीरज ,सोनू ,रजनीश ,खेसारी, राजा ,मुकुल ,पंकज ,सरोज, मनीष ,राजा ,गोविंदा, मोनू ,प्रेम शरण सहित अन्य का योगदान रहता है । विजयदशमी के कल होकर रावण पुतला दहन कार्यक्रम होने के कारण यहां पर जबरदस्त भीड़ होती है, जिसे स्थानीय वॉलिंटियर्स एवं महुआ थाना के पुलिस प्रशासन संयुक्त रूप से नियंत्रित करते हैं ।किसी प्रकार का कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए हर कोई को सजग एवं सावधान रहने की आवश्यकता है।