समाज को आईना दिखाता है नाटक :- डा. प्रमोद कुशवाहा
1 min readसमाज को आईना दिखाता है नाटक :- डा. प्रमोद कुशवाहा
महुआ वैशाली,नवयुवक दुर्गा पूजा समिति मिर्जानगर, डोगरा चौक नवयुवक नाट्यकला परिषद की शानदार प्रस्तुति की गई।दो दिवसीय नाटक का आयोजन किया गया गुरुवार को बेटी की किस्मत का मंचन किया गया एवं शुक्रवार को खुन का बंटवारा का मंचन किया जायेगा।मंच का उद्घाटन राम जानकी एक्यूप्रेशर चिकित्सा केन्द्र संचालक डा. प्रमोद कुशवाहा, अजीत सिंह पैक्स अध्यक्ष मिर्जानगर,देव कुमार चौरसिया हरपुर ओस्ती पंचायत के पूर्व मुखिया प्रत्याशी ने संयुक्त रूप से फिता काट कर किया।डा.प्रमोद कुशवाहा ने कहा कि सामाजिक नाटक एक प्रकार के नाटकीय खेल को संदर्भित करता है, जिसमें लोगों वास्तविक जीवन की स्थितियों को दर्शाने वाले भूमिका-खेल परिदृश्यों में संलग्न होते हैं। इसमें कल्पनाशील कहानी सुनाना, भूमिकाओं का अभिनय करना और विभिन्न सामाजिक भूमिकाओं, रिश्तों और संघर्षों का पता लगाने के लिए साथियों के साथ के सहयोग करना है। बेटी की किस्मत नाटक का मंचन कर रहे मोहन के रोल में मन्टू मौर्य ने लोगों को दिल जीत लिया नाटक का सह निदेशक संजीव कुमार सावन, मन्टू मौर्य , उद्धधोषक लाला मोहन जी एवं निदेशक सुरेश प्रसाद सिंह है। कलाकार सुरेश दादा, सिपाही सिंह,मन्टू मौर्य, संजीव कुमार सावन, मनीष कुशवाहा, वीरेंद्र सिंह, सुजीत बाबू, संजीत सिंह,चंदन कुमार,सुरज कुमार, विकास कुमार, विवेक कुमार, विक्रांत कुमार, रविन्द्र यादव, अनिकेत आर्य ने भी अपने -अपने कला से लोगों को मन मोह लिया।