October 10, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

70 वर्ष से ऊपर के सभी बुजुर्गो का बिना राशन कार्ड के भी बनेगा आयुष्मान कार्ड

70 वर्ष से ऊपर के सभी बुजुर्गो का बिना राशन कार्ड के भी बनेगा आयुष्मान कार्ड

– भारत सरकार की नई पहल के मुताबिक 70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग पांच लाख तक का इलाज मुफ्त करा सकेंगे
– घर बैठे बनाए आयुष्मान भारत कार्ड
– सीनियर सिटिजंस के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को और सुलभ बनाया जाएगा

मोतिहारी, 10 अक्टूबर

जिले के 70 वर्ष पार कर चुके सीनियर सिटिजंस के लिए खुशखबरी है की केंद्र सरकार उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं के लाभ देने हेतु उनको आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के रास्ते को और सुलभ बना दिया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण भारत सरकार द्वारा पत्र जारी किया गया है जिसमें स्पष्ट निर्देश है की अब सभी देशवासियों के 70 वर्ष से ऊपर के सभी बुजुर्गो का जिनके पास राशन कार्ड उपलब्ध नहीं है उनको भी आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा जिससे उन्हें पांच लाख रूपये तक का इलाज मुफ्त कराने में सुविधा मिलेगी। कार्ड बनवाने के लिए बुजुर्गों की पहचान आधार कार्ड के अनुसार की जाएगी।जिले के सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिंह ने बताया की सरकार के इस फैसले से आर्थिक रूप से कमजोर स्थिति के 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गो को योजना का लाभ मिलेगा।उन्होंने बताया की जनहित में यह सरकार द्वारा उठाया गया बेहतर कदम है। सिविल सर्जन ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत कई बड़ी बीमारियों का आसानी पूर्वक इलाज सम्भव है।

घर बैठे बनाए आयुष्मान भारत कार्ड:

प्रधानमंत्री जन अरोग्य योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक जयंत कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत लोग नजदीकी ग्राहक सेवा केंद्र से आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं उसके अलावा मोबाइल से घर बैठे आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना कार्ड बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की यह स्कीम के तहत 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के वैसे बुजुर्गों के लिए यह बड़ी सौगात है, 70 वर्ष की उम्र पूरा करने के बाद बुजुर्गों जो बुढ़ापे में असहाय महसूस कर रहा होता है और रुपये की तंगी से भी बहुत सारे बुजुर्ग इलाज करवाने में सक्षम नहीं होता है वैसे बुजुर्गों के लिए केंद्र सरकार की यह स्कीम एक बड़ी सौगात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.