ब्रज वेलफेयर सोसाइटी की वृद्ध सम्मान केंद्र की दूसरी शाखा मौदह बुजुर्ग में स्थापित ।
1 min readब्रज वेलफेयर सोसाइटी की वृद्ध सम्मान केंद्र की दूसरी शाखा मौदह बुजुर्ग में स्थापित ।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार ।
पातेपुर( वैशाली) स्वयंसेवी संस्था ब्रज वेलफेयर सोसाइटी प्राणपुर की दूसरी शाखा मौदह बुजुर्ग ग्राम में वृद्ध सम्मान केंद्र के रूप में स्थापित हुई । इस केंद्र का शुभारंभ पातेपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी दीपक कुमार सिंह एवं व्यापार मंडल के अध्यक्ष गणेश राय के का कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। समारोह की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि लक्ष्मी ठाकुर ने की। इस मौके पर बड़ी संख्या में उपस्थित वृद्धजनों को अंग वस्त्र एवं छड़ी देकर सम्मानित की गई ।मौके पर उपस्थित सुप्रसिद्ध जादूगर विनोद पटेल ने अपने मनोवैज्ञानिक तरीके से जादू की कुछ बारीकियां पेश की, जिसे उपस्थित लोगों ताली बजाकर स्वागत किया। समारोह को संबोधित करने वालों में संस्थान के सचिव डॉक्टर सुरेश राय, प्रोफेसर सुधीर मालाकार ,डॉक्टर सुदामा ठाकुर , संस्थान के संरक्षक वीरेंद्र प्रसाद सिंह, सैनिक संगठन के अध्यक्ष मुन्ना जी ,अजंत ठाकुर ,मुखिया अजय साहनी ,गौतम कुमार ,अजीत कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या गण्यमान लोग उपस्थित थे। समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि आज के परिवेश में लोग एकल परिवार में जीना ज्यादा पसंद करते हैं, जो भविष्य के लिए बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है। आज घर में वयोवृद्ध बुजुर्गों की उपेक्षा होती है जो चिंता का विषय है ।सभी लोग को चाहिए कि अपने बुजुर्गों का सम्मान करें तथा उनके मान-सम्मान का पूरा ख्याल रखें। बदलते परिवेश में घटते बुजुर्गों के सम्मान से चिंता जाहिर करते हुए वक्ताओं ने जगह-जगह वृद्ध सम्मान केंद्र खोलकर उन्हें सम्मान पूर्वक जीने की व्यवस्था करने की प्रतिज्ञा ली ।इस करी में व्रज वेलफेयर सोसाइटी ने मौदह बुजुर्ग ग्राम में अपनी दूसरी शाखा शुभारंभ की ,जहां पर उस क्षेत्र के बुजुर्ग आकर सम्मानपूर्वक आपसी बातचीत कर आनंदित हो सकेंगे।