सैनिक सम्मान के साथ संसार से विदा हुए असम राइफल के पूर्व जवान पन्नू राय ।
सैनिक सम्मान के साथ संसार से विदा हुए असम राइफल के पूर्व जवान पन्नू राय ।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार।
महुआ (वैशाली) प्रखंड क्षेत्र के समसपुरा ग्राम के निवासी असम राइफल के पूर्व सैनिक पन्नू राय का असामायिक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई।बताते चले की असम राइफल के पूर्व जवान पन्नू राय कि अचानक तबीयत खराब हो गई और इलाज के दौरान दुनिया को अलविदा कर दिया ।उनके सम्मान में असम राइफल भूतपूर्व सैनिक संगठन के सचिव राम बालक सिंह के नेतृत्व में पूर्व सैनिकों ने उनके निवास स्थान पर जाकर राष्ट्रीय तिरंगा उनके पार्थिव शरीर पर ओढ़ाकर ,पुष्प चक्र चढाकर एवं सलामी देकर श्रद्धांजलि दी। यह पूर्व सैनिक के सम्मान में पूर्व सैनिकों द्वारा उठाया गया कदम की लोगों ने खूब सराहना की । ऐसा देखा जाता है कि जब जवान अपने ड्यूटी के कार्यकाल में शहीद होता है तो उसे गार्ड ऑफ ऑनर देकर सलामी दी जाती है। राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि की जाती है।पूर्व सैनिक के सम्मान में पूर्व सैनिकों के संगठन में आकर केवल श्रद्धांजलि ही नहीं थी बल्कि उन्हें भारतीय सम्मान के तिरंगा झंडा ओढ़ाकर ,पुष्प चक्र चढाकर और सलामी दी गई।इस मौके पर पूर्व सैनिक रामबालक सिंह, दामोदर राय ,कामेश्वर राय, बिजली सिंह, राजकुमार साह ,अशोक कुमार ठाकुर, हरिनाथ राय, हरेंद्र राय, जट्टा राय ,राम बालक राय, चंदेश्वर राय ,हरेंद्र ठाकुर, ललन राय पूर्व सैनिक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।