October 10, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

मनरेगा योजना से सरकारी राशि में लाखों लाख रुपए का गबन

1 min read

मनरेगा योजना से सरकारी राशि में लाखों लाख रुपए का गबन

मजदूर से कार्य नहीं करा कर JCB से कार्य कराया गया, मजूर कि हक़मारी का पर्दा फास

बिहार वैशाली जिला के जनदाहा प्रखंड के रसूलपुर पुरुषोत्तम पंचायत में प्राप्त जानकारी के अनुसार मनरेगा योजना से,सरकारी राशि में लाखों लाख रुपए का गबन किया गया है और एक ही स्थल पर अनेक अनेक योजना खोला गया है और मनरेगा से जो भी काम किया गया है कागज पर ही किया गया है जमीन पर कोई काम नहीं किया गया है मास्टर रोल जॉब कार्ड फर्जी बनाकर सरकारी राशि का बंदरबांट किया गया है जबकि एक ही व्यक्ति के दो जॉब कार्ड है एक वार्ड सदस्य का दो जॉब कार्ड है जो व्यक्ति परदेस में रहता है उसका भी जॉब कार्ड बना करकें पैसे का निकासी किया गया है मानसिक स्थिति खराब है उसका भी जॉब का मास्टर रोल बना करके पैसे का निकासी किया गया है कई जगह कंप्लेंट किया जैसे की
13.05.2022 मनरेगा पीओ के आवेदन जांच के लिए
13.07.2022 प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन जांच के लिए
02.01.2023 जनता दरबार में ऑनलाइन आवेदन शिकायत
14.02.2023 पीएमओ में ऑनलाइन शिकायत
24.02.2023 जिला अधिकारी महोदय को आवेदन
27.03.2023 डीडीसी कार्यालय में मेरा आवेदन पीएमओ वाला ट्रांसफर किया गया
15.04.2023 अनुमंडल दंड अधिकारी अधिकारी के पास जान मान सुरक्षा के लिए सिन्हा
16.05.2023 जंदाहा थाना को आवेदन धमकी का
16.05.2023 अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के पास आवेदन धमकी का
16.05.2023 एसपी के पास आवेदन धमकी का
30.05.2023 को ग्रामीण विकास विभाग में ऑनलाइन मनरेगा में आरटीआई आवेदन BR 230530236521
लेकिन कहीं से कोई भी कार्रवाई ही नहीं किया गया पंचायत रोजगार सेवक पिछले 6 वर्षों से एक ही पंचायत में था आवेदन देने पर पंचायत रोजगार सेवक हम पर कंप्लेन वापस करने के लिए धमकी दे रहा है
मनरेगा से जो भी कार्य किया जाता है जेसीबी मशीन माध्यम से जांच उपरांत एक कॉपी आवेदन करता को देने की कृपा की जाए
आवेदन करता मुकेश कुमार,प्रखंड अध्यक्ष जनदाहा
अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार साह अपराध नियंत्रण मंच
ग्राम रामपुर चकलाला वार्ड नंबर 10 पंचायत रसलपुर पुरुषोत्तम पोस्ट +थाना+ ब्लॉक जनदाहा अनुमंडल महुआ राज्य बिहार पिन कोड नंबर 844505
मोबाइल नंबर 8969197992
जांच उपरांत सारा पेपर  आवेदक को दिया जाए क्योंकि पीडीएफ बड़ा होने के कारण अपलोड नहीं हो रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.